ड्यूटी नहीं करने वाले डॉक्टरों पर होगी कार्रवाई - पीएस ने कहा

ड्यूटी नहीं करने वाले डॉक्टरों पर होगी कार्रवाई - पीएस ने कहा

Bhaskar Hindi
Update: 2019-11-29 12:19 GMT
ड्यूटी नहीं करने वाले डॉक्टरों पर होगी कार्रवाई - पीएस ने कहा

डिजिटल डेस्क शहडोल । चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव शिवशेखर शुक्ला गुरुवार शाम को मेडिकल कॉलेज पहुंचे। उनके साथ कमिश्नर आरबी प्रजापति और अनूपपुर के कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर भी थे। मेडिकल कॉलेज में उन्होंने डीन से चर्चा की और फैकल्टी को संबोधित भी किया। इस दौरान कुछ डॉक्टरों ने ड्राइवर अलाउंस आदि को लेकर बात की तो उनको कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि अभी कॉलेज शुरू हुआ है। शुरुआत में आप लोग इस तरह का महौल बनाएंगे कि आगे तक उसे याद रखा जाए। जहां तक सुविधाओं की बात है तो शासन इस संबंध में पहले से ही विचार कर रहा है। उनको डॉक्टरों के ड्यूटी नहीं करने की शिकायत भी मिली थी। उन्होंने डीन मेडिकल कॉलेज से कहा है कि ऐसे डॉक्टरों की जानकारी मांगी है, उन पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लापरवाह डॉक्टरों के लाइसेंस निरस्त कराने तक की बात कही है। इसके साथ ही कमिश्नर शहडोल संभाग को भी लापरवाही बरतने वाले जूनियर डॉक्टरों पर एक्शन लेने की बात कही है। डीन से चर्चा के दौरान उन्होंने लाइब्रेरी के लिए कंप्यूटर के संबंध में जानकारी ली। साथ ही हॉस्पिटल शुरू करने में क्या अड़चन आ रही है, इसकी जानकारी भी ली।
 

Tags:    

Similar News