18 घंटे रेस्क्यू के बाद बोरवेल से बाहर निकला निकला 4 वर्षीय गौरव, डॉक्टर ने घोषित किया मृत,

उमरिया 18 घंटे रेस्क्यू के बाद बोरवेल से बाहर निकला निकला 4 वर्षीय गौरव, डॉक्टर ने घोषित किया मृत,

Ankita Rai
Update: 2022-02-25 13:05 GMT
18 घंटे रेस्क्यू के बाद बोरवेल से बाहर निकला निकला 4 वर्षीय गौरव, डॉक्टर ने घोषित किया मृत,

डिजिटल डेस्क,उमरिया। उमरिया जिले के बढ़छड़ गांव के बंद पड़े बोरवेल में गिरने से मासूम गौरव की मौत हो गई है। शुक्रवार सुबह  तड़के 4 बजे 18 घंटे लगातार रेस्क्यू के बाद टनल बनाकर 28 फीट गहरे गड्ढे से बच्चे को बाहर निकाला गया था। वहां मौजूद डॉक्टरों ने लाइव स्पोर्ट एंबुलेंस की मदद से बच्चे को वेंटिलेटर में रखा और फिर समीपस्थ स्वास्थ्य केंद्र बरही जिला कटनी रवाना हो गए । बच्चे की जांच कर बीएमओ ने मौत की पुष्टि की है।  डॉक्टर ने मौत का कारण पानी में बच्चे का दम घुटना बताया है। डॉक्टर ने कहा शव की हालत देखकर उसकी मौत  बाहर निकाले जाने के 6 से 7 घंटे पूर्व ही बोरवेल में हो चुकी थी। जैसे ही यह घटना सुबह गांव समेत प्रशासनिक अमले को लगी, सभी के चेहरों में मायूसीसे लटक गए।  आंसुओ की मानो बाढ़ सी आ गई। बता दें कि कल गुरुवार को जैसे ही एक घटना फैली थी,आस-पास के गांव से हजारों की संख्या में लोग घटनास्थल पर मौजूद थे। प्रशासन से एडीजीपी शहडोल डीसी सागर, कलेक्टर उमरिया संजीव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा तमाम दिन और रात में स्थल पर ही डटे रहे।  सभी को उम्मीद थी कि आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई लोगों की दुआओं से बच्चे की सांसे बची हूं लेकिन परिणाम कुछ और ही आया। रेस्क्यू कार्य मे शहडोल संभाग के तीनों जिले और जबलपुर एसडीआरएफ की टीम ने अहम भूमिका निभाई। बनारस यूपी से एनडीआरएफ की टीम भी ऑपरेशन में शामिल रही। 
 

Tags:    

Similar News