विवाह समारोह में हुए मामूली विवाद के बाद दोस्तों के साथ मिलकर की थी युवक की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

विवाह समारोह में हुए मामूली विवाद के बाद दोस्तों के साथ मिलकर की थी युवक की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

Bhaskar Hindi
Update: 2020-04-25 16:56 GMT
विवाह समारोह में हुए मामूली विवाद के बाद दोस्तों के साथ मिलकर की थी युवक की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा


डिजिटल डेस्क छिन्दवाड़ा/परासिया। रावनवाड़ा की पंचायत ढाला में घायल अवस्था में मिले युवक की मौत की गुत्थी पुलिस ने लगभग चालीस दिन बाद सुलझा ली है। युवक की हत्या करने वाले कोई और नहीं उसके दो दोस्त है। जिनके साथ वह शादी समारोह में शामिल हुआ था। शादी में दोस्तों की बीच चल रही मजाक में विवाद बढ़ गया और दो दोस्तों ने एक के साथ मारपीट कर दी। गंभीर रुप से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
एएसआई अवतार सिंह राजपूत ने बताया कि 12 मार्च को कान्हाभैंसा में एक शादी समारोह था। शादी में ढाला निवासी जगदीश पिता जन्ना धुर्वे (40) और उसके दो दोस्त ढाला निवासी 35 वर्षीय दुर्गेश पिता फूलचंद धुर्वे और शिवपुरी निवासी 25 वर्षीय अजय पिता सुद्दीलाल उईके भी शामिल था। शादी की पार्टी में तीनों युवकों के बीच मजाक चल रहा था। मजाक में तीनों के बीच विवाद शुरू हो गया। विवाद शांत होने पर जगदीश शादी समारोह से घर के लिए निकल गया। उसके पीछे दुर्गेश और अजय भी निकले। दोनों ने रास्ते में दोबारा जगदीश से विवाद करते हुए उसके साथ मारपीट की। मारपीट में गंभीर रूप से घायल जगदीश को मृत समझकर दोनों उसे वहीं छोड़कर फरार हो गए थे। कुछ देर बाद गांव लौट रहे कुछ लोगों ने जगदीश को बेहोशी की हालत में देखा। परिजन उसे जिला अस्पताल लाए थे। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पीएम रिपोर्ट और संदेह के आधार पर पुलिस ने उसके दोस्तों से पूछताछ की। पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

Tags:    

Similar News