कोविड-19 : नागपुर में एक और मौत, आठ पॉजिटिव, मरीजों की संख्या 441

कोविड-19 : नागपुर में एक और मौत, आठ पॉजिटिव, मरीजों की संख्या 441

Anita Peddulwar
Update: 2020-05-27 09:42 GMT
कोविड-19 : नागपुर में एक और मौत, आठ पॉजिटिव, मरीजों की संख्या 441

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर में कोरोना से हुई मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है। बुधवार को एक और मौत के साथ यह आंकड़ा नौ हो गया है। मृतक समेत आठ के सैंपल पॉजिटिव आए हैं। इसके साथ ही नागपुर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 441 हो गई है। बुधवार को पॉजिटिव आए मरीजों में सतरंजीपुरा के मृतक, सावनेर, नाईकतालाब, बांग्लादेश बस्ती, हंसापुरी और मोमिनपुरा के तीन मरीज शामिल है। मोमिनपुरा के तीन मरीजों में एक गर्भवती महिला भी शामिल है। इसके साथ ही नागपुर में गर्भवती महिलाओं के कोरोना पॉजिटिव होने की संख्या 21 हो गई है।

कम हो रही है सक्रिय मरीजों की संख्या

नागपुर में भले ही कोरोना मरीजों की कुल संख्या 441 पहुंच गई हो पर बड़ी संख्या में मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। बुधवार को पॉजिटिव आए मरीजों की संख्या जोड़कर देखा जाए तो ऐसे मरीज जो अब भी कोरोना संक्रमित हैं उनकी संख्या 80 है जबकि 351 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। अब तक नौ की मौत हुई है। यानी नागपुर में कोरोना के कारण मृत्युदर 2.63 है। जबकि राज्य में यह दर 3.25 है। नागपुर में कोरोना मरीजों की ठीक होने की दर पूरे देश में सबसे बेहतर है। 

अब तक नौ मरीजाें  की मौत

-       5 अप्रैल - मेयो में सतरंजीपुरा के 68 वर्षीय पुरुष मरीज की मौत, मौत के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव, टीबी, डायबिटिज का मरीज

-       29 अप्रैल- मेयो में मोमिनपुरा के 70 वर्षीय पुरुष मरीज की 21 अप्रैल को रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी थी। हृदय की बीमारी व डायबिटिज का मरीज

-       5 मई - मेडिकल में पार्वतीनगर के 22 वर्षीय पुरुष मरीज की मौत, मृत्यु के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव, हल्के सिजोफ्रेनिया और हाइपरटेंशन का मरीज

-       11 मई -मेडिकल में पाढ़राबोडी के 29 वर्षीय पुरुष मरीज की मौत, 7 मई को रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी थी। पीलिया, लीवर की बीमारी का मरीज

-       16 मई मेडिकल में गड्‌डीगोदाम के 65 वर्षीय पुरुष मरीज की मौत, पहला कोरोना मरीज जिसे वेंटीलेटर पर रखा गया था। 15 को रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी थी। डायबिटिज का मरीज

-       17 मई -मेयो में शांतिनगर के 54 वर्षीय पुरुष मरीज की मौत, मौत के बाद अस्पताल लाया गया। डायबिटिज और कम वजन, कुछ समय पहले हिप जाॅयंट संबंधी सर्जरी

-       18 मई- मेयो में मोमिनपुरा की 56 वर्षीय महिला मरीज की मौत, मौत के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव, किडनी की मरीज

-       25 मई -मेयो में मोमिनपुरा की 54 वर्षीय महिला मरीज की मौत, मृत्यु के कुछ देर पहले रिपोर्ट पॉजिटिव, कैंसर की मरीज

-       27 मई- सतरंजीपुरा के मरीज की मौत

Tags:    

Similar News