बबुली गैंग का 10 हजार का इनामी डाकू गिरफ्तार 

बबुली गैंग का 10 हजार का इनामी डाकू गिरफ्तार 

Bhaskar Hindi
Update: 2019-10-09 09:18 GMT
बबुली गैंग का 10 हजार का इनामी डाकू गिरफ्तार 

डिजिटल डेस्क सतना। उत्तर प्रदेश के चित्रकूट पुलिस की एंटी डकैती टीम ने सोमवार को बबुली गिरोह के 10 हजार के इनामी डाकू हेमराज उर्फ दद्दू कोल पुत्र बाबाजान को गिरफ्तार कर लिया है। इनामी डाकू मारकुंडी थाना क्षेत्र के मजरा डोडा माफी का रहने वाला है। उसके पास से 315 बोर का एक कट्टा और 2 कारतूस बरामद कर जब्त किए गए हैं।  पुलिस की पकड़ में आए डकैत के विरुद्ध मझगवां थाना क्षेत्र में बबुली कोल गिरोह के साथ मिलकर लूट और अपहरण की वारदातें करने के आरोप हैं।    
 मौसेरी बहनों को अगवा कर दुष्कर्म करने के आरोपी गिरफ्तार
 मौसेरी बहनों को अगवा कर बंधक बनाने और फिर दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी वारदात के 21 माह बाद हुई है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल ने सख्त हिदायत दे रखी थी।मनीष कोल पिता मनसुख लाल कोल (20) दो नाबालिग मौसेरी बहनों को देवी दर्शन कराने के नाम पर बरगला कर मैहर ले गए थे। इसके बाद दोनों आरोपियों ने अगवा कर किशोरियों को एक घर में बंधक बना लिया और उनके साथ दुष्कर्म किया। मामले की शिकायत मिलने पर उचेहरा के थाना प्रभारी सुधांशु तिवारी ने आरेापियों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 363, 366 और 376 एवं पॉक्सो एक्ट की धारा- 5-6 के तहत अपराध दर्ज करते हुए धरपकड़ की जिम्मेदारी सब इंस्पेक्टर अभिलाषा नायक को सौंपी। आरोपी लगातार फरार चल रहे थे। इसी बीच पुलिस को मुखबिर से खबर मिली की दोनों आरोपी अपने गांव पपरेंगा में मौजूद हैं। पुलिस की एक टीम ने दबिश देकर दोनों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। जहां से दोनों जेल भेज दिए गए। इसी टीम में सब इंस्पेक्टर अभिलाषा नायक के अलावा आरक्षक कवींद्र त्रिपाठी और संजय सिंह भी शामिल थे। 

Tags:    

Similar News