नगर पालिका परिषद में उपेक्षित है बंधवा मर्यादपट्टी मोहल्ला

भदोही नगर पालिका परिषद में उपेक्षित है बंधवा मर्यादपट्टी मोहल्ला

Ankita Rai
Update: 2022-07-26 10:46 GMT
नगर पालिका परिषद में उपेक्षित है बंधवा मर्यादपट्टी मोहल्ला

डिजिटल डेस्क, भदोही। कहने को तो बंधवा मर्यादपट्टी नगर पालिका परिषद के अंतर्गत आता है। लेकिन इसके बावजूद भी यह नगर पालिका परिषद कार्यालय में उपेक्षा का शिकार है। शायद यहां पर रहने वाले लोग नगर पालिका परिषद के जिम्मेदारों को अच्छे नहीं लगते। ‌यही वजह है कि नगर पालिका परिषद ने अपने इस साढ़े चार साल के कार्यकाल में यहां पर कोई भी विकास कार्य नहीं किया। नगर पालिका परिषद द्वारा नगर के बढ़े हुए क्षेत्रों में सबमर्सिबल पंप लगवाएं जा रहे हैं। लेकिन यहां पर पेयजल दिक्कत हो उन्हें दिखाई नहीं दे रहा है। मोहल्ले की आबादी लगभग 4000 हज़ार से भी अधिक की होगी। यह पर पूर्व के समय 7 हैंडपंप लगवाएं गए थे। जिनमें से वर्तमान में एक ही हैंड पंप काम कर रहा है। मोहल्ले में पेयजल की दिक्कत हुई तो लोग हैंडपंप की ओर रुख करना शुरू कर दिए। लेकिन वहां पर भी भीड़ काफी होने के कारण लोगों को थोड़ा बहुत ही पानी मिल पा रहा था। हालांकि पानी के लिए मोहल्ले में मची हाहाकार को देखते हुए वहां पर टैंकर की आवश्यकता थी। ‌ लेकिन इसके बावजूद भी नगर पालिका परिषद द्वारा वहां पर टैंकर उपलब्ध नहीं कराई गई। न जाने क्यों नगर पालिका परिषद द्वारा बंधवा मर्यादपट्टी के लोगों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। जबकि यहां के लोग भी नगर पालिका परिषद को जलकर व गृहकर दे रहे है। आखिर कब तक नगर पालिका परिषद द्वारा बंधवा मर्यादपट्टी के लोगों के साथ सौतेला व्यवहार किया जाएगा। इस सवाल को वहां पर रहने वाले लोग नगर पालिका परिषद के जिम्मेदारों से पूछ रहे है। लेकिन मोहल्ले वासियों का जवाब देने वाला कोई नहीं है।

Tags:    

Similar News