सतना में बेअसर रहा भारत बंद , जिले में तैनात थे 500 पुलिस जवान

सतना सतना में बेअसर रहा भारत बंद , जिले में तैनात थे 500 पुलिस जवान

Ankita Rai
Update: 2022-06-20 13:13 GMT

डिजिटल डेस्क, सतना। अग्निपथ योजना के विरोध में आज बुलाए गए भारत बंद को देखते हुए जिला पुलिस आरपीएफ और जीआरपी रविवार रात से ही अलर्ट मोड़ पर आ गई थी।पूरे जिले में 500 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी तैनात किए गए थे। एडिशनल एसपी सुरेंद्र जैन ने रात 3 बजे सतना रेलवे स्टेशन पहुंचकर दल-बल के साथ मार्च किया तो शहर के सभी प्रवेश मार्गो पर पुलिस बल तैनात कर संभावित प्रदर्शनकारियों पर नजर रखी जा रही थी। जिले की सीमा में आने वाले सभी छोटे बड़े रेलवे स्टेशनों में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए थे। हालांकि जिले में कहीं कोई विरोध प्रदर्शन की खबर नहीं आई।अलबत्ता सतना से गुजरने वाली ट्रेनों में बंद का असर साफ नजर आया। अधिकांश ट्रेन खाली रहीं या  उनमें गिनती के यात्री नजर आए। गौरतलब है कि जिला प्रशासन और पुलिस की समझाइश पर यहां के युवाओं ने एक दिन पहले ही ज्ञापन सौंपकर आंदोलन वापस लेने का ऐलान कर दिया था।

Tags:    

Similar News