60 लीटर अवैध शराब के साथ बाइक सवार गिरफ्तार

 60 लीटर अवैध शराब के साथ बाइक सवार गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2020-09-14 10:32 GMT
 60 लीटर अवैध शराब के साथ बाइक सवार गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क सतना। नागौद पुलिस ने शराब की बड़ी खेप ले जा रहे बाइक सवार को घेराबंदी कर पकड़ लिया। जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। टीआई आरपी सिंह को रविवार सुबह मुखबिर के जरिए सूचना मिली की नागौद-उचेहरा मार्ग पर एक युवक बाइक क्रमांक एमपी 20 केजे 0845 से शराब की तस्करी कर रहा है। लिहाजा श्याम नगर के पास घेराबंदी कर बाइक सवार को रोक लिया गया और तलाशी ली गई तो प्लास्टिक की बोरी के अंदर जरीकेन में भरी 60 लीटर महुआ शराब बरामद हो गई। मौके से आरोपी राजेन्द्र बागरी पुत्र लल्लू प्रसाद बागरी 32 वर्ष निवासी भिटारी को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) का अपराध दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में एसआई यूपी तिवारी,प्रधान आरक्षक हेमराज सिंह, आरक्षक विक्रम दीक्षित और वीर बहादुर सिंह शामिल रहे। 
यहां भी की गई कार्रवाई
अमरपाटन थाना क्षेत्र के गोरा गांव में छापामारकर पुलिस ने एक युवक को अवैध शराब की बिक्री करने पर गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक उपनिरीक्षक अजय शुक्ला को मुखबिर के जरिए सूचना मिली की आरोपी अरुणेन्द्र सिंह पुत्र रामाश्रय सिंह 42 वर्ष निवासी गोरा अपने ही गांव के चौराहे पर शराब की अवैध बिक्री कर रहा है। तब उन्होंने सहयोगी आरक्षक नीरज पांडेय के साथ मौके पर जाकर दबिश देते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया और 26 पाव देशी प्लेन शराब जब्त कर ली। 

Tags:    

Similar News