सरकारी विमान से इलाज के लिए भोपाल -  भेजे गए भाजपा विधायक जुगुल किशोर

 सरकारी विमान से इलाज के लिए भोपाल -  भेजे गए भाजपा विधायक जुगुल किशोर

Bhaskar Hindi
Update: 2021-03-01 12:49 GMT
 सरकारी विमान से इलाज के लिए भोपाल -  भेजे गए भाजपा विधायक जुगुल किशोर

डिजिटल डेस्क सतना। रैगांव से भाजपा के विधायक और पूर्वमंत्री जुगुल किशोर बागरी को रविवार की दोपहर इलाज के लिए राज्य शासन के विमान से यहां भोपाल ले जाए गए। उनके बेटे पुष्पराज बागरी ने बताया कि 27 फरवरी को सुबह 11 बजे राजेन्द्र नगर स्थित घर की सीढिय़ों में फिसल जाने के कारण घुटनों में चोट लग गई थी। श्री बागरी के गंभीर रुप से घायल होने की खबर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर भोपाल से राज्य शासन का विमान यहां आया। जिला अस्पताल के अस्थि रोग विशेषज्ञ डा.पीडी अग्रवाल भी उनके साथ भेजे गए हैं। बेटे पुष्पराज ने बताया कि हालत में सुधार है। भोपाल के प्रायवेट हास्पिटल में इलाज चल रहा है।
सांसद भी पहुंचे हवाई पट्टी :——
सरकारी विमान दोपहर साढ़े 3 बजे यहां हवाई पट्टी पर उतरा और 3 बज कर 50 मिनट पर भोपाल के लिए उड़ान भरी। खबर पर सांसद गणेश सिंह, कलेक्टर अजय कटेसरिया , भाजपा के जिला अध्यक्ष नरेन्द्र त्रिपाठी और एसडीएम सिटी राजेश शाही भी विधायक जुगुल किशोर बागरी की कुशल क्षेम लेने के लिए हवाई पट्टी पहुंचे। उल्लेखनीय है, 27 फरवरी को नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने विधायक श्री बागरी से सर्किट हाउस में भेंट कर उन्हें भोपाल में इलाज कराने की सलाह दी थी।

Tags:    

Similar News