राम मंदिर पर शिवसेना की टिप्पणी के खिलाफ भाजपा का आंदोलन, भिड़े कार्यकर्ता

राम मंदिर पर शिवसेना की टिप्पणी के खिलाफ भाजपा का आंदोलन, भिड़े कार्यकर्ता

Tejinder Singh
Update: 2021-06-16 14:25 GMT
राम मंदिर पर शिवसेना की टिप्पणी के खिलाफ भाजपा का आंदोलन, भिड़े कार्यकर्ता

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर के दादर इलाके में स्थित शिवसेना भवन के सामने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। यह विवाद अयोध्या में राम मंदिर के लिए जमीन खरीदने के मामले में कथित घोटाले को लेकर हुआ। दरअसल भाजपा कार्यकर्ता शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट पर जमीन खरीदने के मामले में लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर लिखे गए संपादकीय से नाराज थे। शिवसेना के मुखपत्र की संपादकीय में भाजपा को भी सवालों के घेरे में खड़ा किया गया था। इसका विरोध करते हुए बुधवार को भाजपा कार्यकर्ता शिवसेना भवन का घेराव करने पहुंचे थे हालांकि पुलिस ने ज्यादातर कार्यकर्ताओं को शिवसेना भवन पहुंचने के पहले ही रोक लिया था, लेकिन कुछ भाजपा कार्यकर्ता शिवसेना भवन तक पहुंचने में कामयाब रहे जहां पहले से मौजूद शिवसेना कार्यकर्ताओं से उनकी भिडंत हो गई। इस दौैरान दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी की और इस दौरान कुछ कार्यकर्ता हाथापाई और धक्कामुक्की भी करते नजर आए। पुलिस ने किसी तरह हालात पर काबू पाया और मामले में भाजपा के 40 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया। 

भाजपा नेताओं ने किया विरोध 

भाजपा विधायक आशीष शेलार ने कहा कि मोर्चे की पूर्व सूचना पुलिस को दी गई थी। इसके बावजूद पुलिस के पीछे छिपकर अक्षरा तेंडुलकर नाम की एक महिला पर हमला कर शिवसेना ने अपनी औरंगजेब जैसी मानसिकता दिखाई है। इस हमले की हम निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि राम मंदिर के मुद्दे पर शिवसेना के पेट में दर्ज क्यों हो रहा है। उन्होंने कहा कि मामले में राम और राम मंदिर को बदनाम किया जा रहा है। मुंबई भाजपा अध्यक्ष मंगलप्रभात लोढ़ा की अगुआई में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की और मामले में कार्रवाई की मांग की। प्रदेश भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष विक्रांत पाटील ने कहा कि भाजयुमो के कार्रकर्ताओं पर शिवसैनिकों के हमले की मैं निंदा करता हूं। हमले करने वालों को तुरंत गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। कार्रवाई होने तक हमारा संघर्ष जारी रहेगी। शिवसेना कार्यकर्ता द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले का समर्थन करते हुए शिवसेना सांसद राहुल शेवाले ने कहा कि शिवसेना भवन के सामने प्रदर्शन करने की हिम्मत करने वालों के साथ ऐसा ही किया जाएगा।इससे पहले शिवसेना के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय राऊत ने कहा था कि भगवान राम और राम मंदिर के लिए लड़ाई हमारे के श्रद्धा का विषय है लेकिन कुछ लोगों के लिए यह राजनीतिक मुद्दा है। सामना में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मामले में सफाई देने की मांग की गई थी।
 

Tags:    

Similar News