धरमपुर थाना भवन में घुसा काला सर्प

पन्ना धरमपुर थाना भवन में घुसा काला सर्प

Ankita Rai
Update: 2022-07-01 09:38 GMT
धरमपुर थाना भवन में घुसा काला सर्प

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले के अजयगढ़ क्षेत्र अंतर्गत धरमपुर थाना भवन में एक काला सर्प घुसने से हडक़ंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर थाना प्रभारी सुधीर कुमार बेगी पहुंच गए। जिन्होंने तत्काल उत्तर वन मंडल के वन परिक्षेत्र अधिकारी धरमपुर को फोन पर सूचित किया। वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री ककोडिया ने सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम गठित कर मौके के लिए रवाना किया। रेस्क्यू टीम ने धरमपुर थाना परिसर में पहुंचकर रेस्क्यू की शुरू किया और लगभग 2 घंटे की मशक्कत के बाद सांप को सुरक्षित पकडक़र पास की पहाड़ी में सुरक्षित छोड़ दिया। बताया गया है यह नर काला सर्प लगभग 90-95 वर्ष उम्र का हो चुका था। इस दौरान थाना प्रभारी और स्नेक सेवर मन्नान खान द्वारा लोगों को जानकारी देते हुए बताया गया कि किसी भी प्रकार के विषैली जीव जंतुओं के डसने पर झाड़-फूंक के बजाय अस्पताल पहुंचाना चाहिए जिससे समुचित उपचार हो सके और विषैले जीवजंतु को क्षति पहुंचाने के बजाय वन विभाग के अधिकारियों को सूचित कर उसे पकड़वाकर सुरक्षित जंगल में छोड़ देना चाहिए। 

Tags:    

Similar News