बॉम्बे हाईकोर्ट को मिले नौ अतिरिक्त जज

नियुक्ति बॉम्बे हाईकोर्ट को मिले नौ अतिरिक्त जज

Tejinder Singh
Update: 2022-07-17 09:51 GMT
बॉम्बे हाईकोर्ट को मिले नौ अतिरिक्त जज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने बॉम्बे हाईकोर्ट में नौ अतिरिक्त जजों की नियुक्ति को अधिसूचीत किया है। कानून मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक एडवोकेट किशोर संत, वाल्मिकी मेनेजेस, कमल खाता, श्रीमती शर्मिला देशमुख, अरुण पेडणेकर, संदीप मार्ने, श्रीमती गौरी गोडसे, राजेश पाटील और आरिफ सलेह डॉक्टर को अतिरिक्त जज के पद पर नियुकत किया गया है। अधिसूचना में कहा गया है कि पदभार संभालने के दिन से इन जजों को नियुक्त माना जाएगा। नौ नए जजों के जुड़ने से बॉम्बे हाईकोर्ट में कुल जजों की संख्या बढकर 63 हो गई है।

Tags:    

Similar News