एनएच पर सवारियों से भरी बस पलटी, 25 घायल

एनएच पर सवारियों से भरी बस पलटी, 25 घायल

Bhaskar Hindi
Update: 2020-11-17 13:33 GMT
एनएच पर सवारियों से भरी बस पलटी, 25 घायल

डिजिटल डेस्क सतना। जबलपुर से बनारस जा रही सवारियों से भरी बस अमदरा थाना क्षेत्र के खेरवासानी में अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल मैहर भेजा गया। मैहर एसडीओपी हिमाली सोनी ने बताया कि लगभग 50 यात्रियों से भरी बस क्रमांक यूपी 35 ईटी 3545 सोमवार रात को जबलपुर से रवाना हुई थी, जो तकरीबन 1 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर खेरवासानी के पास पहुंचते ही चालक की लापरवाही से बेकाबू होकर पलट गई। हादसा होते ही घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। इसी बीच किसी ने डायल 100 पर फोन करने के साथ ही एसडीओपी और टीआई महेन्द्र ओझा को खबर कर दी। लिहाजा दोनों अधिकारी पुलिस बल के साथ आनन-फानन मौके पर पहुंचकर बचाव के प्रयास में जुट गए। बस में फंसे घायलों को बाहर निकालकर एम्बुलेंस व अन्य वाहनों से तुरंत सिविल अस्पताल मैहर भेज दिया गया। बताया गया है कि हादसे में 25 लोगों को काफी चोटें आईं हैं, जिनमें से 2 की हालत गंभीर बनी हुई थी। पुलिस ने स्थानीय लोगों और क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त बस को एनएच से हटवाकर लगभग 1 घंटे बाद जाम खुलवाकर आवागमन बहाल कराया। बताया गया है कि बस में सवार लोग तीर्थाटन के लिए निकले थे, जो यात्रा के अंतिम चरण में बनारस जा रहे थे।

Tags:    

Similar News