हाइवे पर खंभे से भिड़ी कार, आग लगने से हड़कंप

मुम्बई से पटना जा रही थी कार हाइवे पर खंभे से भिड़ी कार, आग लगने से हड़कंप

Abhishek soni
Update: 2022-06-25 17:04 GMT
हाइवे पर खंभे से भिड़ी कार, आग लगने से हड़कंप

डिजिटल डेस्क सतना। अमदरा थाना अंतर्गत रैगांव के पास मृत गायों को रौंदने के बाद खंभे से भिड़ी कार में आग लग गई। पुलिस ने बताया कि शनिवार सुबह तकरीबन साढ़े 5 बजे कटनी से मैहर की तरफ आ रही कार राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर जैसे ही रैगवां और घुनवारा के बीच पहुंची, तभी सड़क के बीच में पड़ी दो मृत गायों के ऊपर चढ़ गई और अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे खंभे में जा टकराई। भिड़ंत होते ही कार के इंजन में आग लग गई। यह देखकर गाड़ी में मौजूद ड्राइवर फौरन बाहर निकल गया और डायल 100 पर फोन कर घटना की जानकारी देते हुए मदद मांगी तो स्थानीय लोगों के सहयोग से आग बुझाने का भी प्रयास किया, लेकिन कोई भी कोशिश सफल नहीं हो पाई और देखते ही देखते कार खाक हो गई। घटना के बाद ड्राइवर मौके से चला गया। वहीं जब पुलिस टीम पहुंची और स्थानीय लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि उक्त कार मुम्बई से पटना जा रही थी, जिसमें सिर्फ ड्राइवर ही मौजूद था।
नहीं होती पेट्रोलिंग-
नेशनल हाइवे 30 पर खेरवासानी में टोल बैरियर लगा है, जहां वाहनों से टैक्स वसूल किया जाता है, मगर यहां पेट्रोलिंग नहीं की जाती। आए दिन पालतू और आवारा मवेशी भारी वाहनों की चपेट में आकर मौत के मुंह में समा जाते हैं, जिनके शव हटाने के लिए जिम्मेदार लोगों के द्वारा कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं। सम्बंधित घटनास्थल के आसपास रहने वाले लोग ही किसी तरह मवेशियों के शव हटाकर अपनी जान और हाइवे से गुजरने वाले दूसरे वाहनों को दुर्घटनाग्रस्त होने से बचाते हैं।

Tags:    

Similar News