नवविवाहिता की मौत का मामला -पति और सास,ससुर सहित 5 आरोपी गिरफ्तार 

नवविवाहिता की मौत का मामला -पति और सास,ससुर सहित 5 आरोपी गिरफ्तार 

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-21 10:14 GMT
नवविवाहिता की मौत का मामला -पति और सास,ससुर सहित 5 आरोपी गिरफ्तार 

डिजिटल डेस्क सतना। सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत डालीबाबा में आग लगाकर नवविवाहिता के द्वारा आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का अपराध दर्ज कर पति और सांस-ससुर समेत 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। टीआई अर्चना द्विवेदी ने बताया कि बीते 13 अक्टूबर को रामलीला मैदान के पास डालीबाबा में रहने वाली 26 वर्षीय नीलम विश्वकर्मा ने मिट्टी का तेल उड़ेलकर आग लगा ली थी,जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल से जबलपुर रेफर किया गया था, जहां उपचार के दौरान 15 तारीख को उसकी मौत हो गई थी। तब मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया और डायरी सतना भेजी गई। यहां पर नीलम के नवविवाहिता होने के कारण जांच सीएसपी विजय प्रताप सिंह के द्वारा की गई। मायके पक्ष का आरोप था कि ससुराल वाले नीलम पर गाड़ी खरीदने के लिए 5 लाख रुपए दहेज में लाने का दबाव बना रहे थे, इसके लिए आए दिन मारपीट की जाती थी। 
भेजे गए जेल 
उन्होंने परिजनों के बयान और प्रारंभिक साक्ष्यों के आधार पर मृतिका के पति मनीष विश्वकर्मा 30 वर्ष, सास सावित्री विश्वकर्मा 50 वर्ष, ससुर शिवकुमार विश्वकर्मा 52 वर्ष, देवर आशीष विश्वकर्मा 28 वर्ष और ननद आरती विश्वकर्मा 26 वर्ष के खिलाफ कोतवाली में आईपीसी की धारा 498 ए, 304 बी, 34 एवं दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3/4 का अपराध पंजीबद्ध करा दिया। सभी आरोपियों को मंगलवार सुबह गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया,जहां से उन्हें केन्द्रीय जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में एसआई केएन मिश्रा, एएसआई सुभाषचंद्र वर्मा, प्रधान आरक्षक महेन्द्र सिंह, आरक्षक सोनम गुप्ता, हरीश और सत्यनारायण शामिल थे।
 

Tags:    

Similar News