केन्द्र सरकार का प्रकाशन विभाग प्रकाशित करेगा डॉ बाबासाहेब की रचनाएं

केन्द्र सरकार का प्रकाशन विभाग प्रकाशित करेगा डॉ बाबासाहेब की रचनाएं

Tejinder Singh
Update: 2018-04-13 15:47 GMT
केन्द्र सरकार का प्रकाशन विभाग प्रकाशित करेगा डॉ बाबासाहेब की रचनाएं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संविधान निर्माता डॉ बाबासाहेब आंबेडकर के विचारों का देशभर में बड़े पैमाने पर प्रचार प्रसार करने के उद्देश सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत प्रकाशन विभाग बाबासाहेब की रचनाओं को प्रकाशित करने की तैयारी में है। बाबासाहेब की रचनाओं को प्रकाशित करने का अधिकार मिले इसलिए प्रकाशन विभाग महाराष्ट्र सरकार से इस संबंध में एक करार करने वाला है। प्रकाशन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि विभाग के पास बाबासाहेब से संबंधित कोई भी साहित्य उपलब्ध नही है। उनकी रचनाओं (1-22 खंड) की विभाग में मांग बढी है, इसे देखते हुए प्रकाशन विभाग ने इसे प्रकाशित करने का मन बनाया है। लेकिन समस्या यह है कि उनकी रचनाओं को प्रकाशित करने का सर्वाधिकार (कॉपी राइट) महाराष्ट्र सरकार के पास है। इसके लिए प्रकाशन विभाग की ओर से जल्द ही महाराष्ट्र सरकार से संपर्क कर खंड प्रकाशित करने की अनुमति ली जाएगी और इस संबंध में एक करार किया जाएगा।  

Similar News