तो अब हेल्थकेयर में मॉडल जिला बनेंगे चंद्रपुर और सिंधुदुर्ग

तो अब हेल्थकेयर में मॉडल जिला बनेंगे चंद्रपुर और सिंधुदुर्ग

Bhaskar Hindi
Update: 2017-09-29 03:16 GMT
तो अब हेल्थकेयर में मॉडल जिला बनेंगे चंद्रपुर और सिंधुदुर्ग

डिजिटल डेस्क, मुंबई। चंद्रपुर और सिंधुदुर्ग को हेल्थ केयर में मॉडल जिला बनाया जाएगा। प्रदेश के वित्त मंत्री सुधीर मुंगटीवार ने दोनों जिलों को मॉडल जिले के रूप में विकसित करने के लिए जरूरी सुविधाएं, मानव संसाधन, बुनियादी ढांचे और सेवा के बारे में गहराई से अध्ययन करके रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया है। गुरुवार को ‘चांदा से बांदा योजना’ के तहत दोनों जिलों के विकास को लेकर बैठक हुई थी। जिसमें मुनगंटीवार ने कहा कि दोनों जिलों के स्वास्थ्य संस्थानों में साफ सफाई, बिजली आपूर्ति जैसी सेवाएं बेहतर दर्ज की होनी चाहिए। इसे ध्यान रखते हुए एक परियोजना रिपोर्ट तैयार की जाए। 

मॉडल जिला बनेंगे
वित्त मंत्री ने कहा कि पायलेट प्रोजेक्ट के रूप दोनों जिलों को मॉडल जिला बनाया जाएगा। इसके सफल होने के बाद इसे प्रदेश के दूसरे जिलों में भी लागू किया जाएगा। मुनगंटीवार ने बताया कि चांदा से बांदा योजना के लिए मानव विकास मिशन व माइनिंग डेवलमेंट फंड के माध्यम से निधि उपलब्ध कराई जा सकेगी। जिन कामों के लिए केंद्र सरकार से निधि मिल सकती है। उसके लिए केंद्र को प्रस्ताव भेजा जाए।
 

Similar News