मुख्यमंत्री ने कहा- सभी जनप्रतिनिधि और अधिकारी मिलकर हराएँ कोरोना को

मुख्यमंत्री ने कहा- सभी जनप्रतिनिधि और अधिकारी मिलकर हराएँ कोरोना को

Bhaskar Hindi
Update: 2021-04-22 17:17 GMT
मुख्यमंत्री ने कहा- सभी जनप्रतिनिधि और अधिकारी मिलकर हराएँ कोरोना को



डिजिटल डेस्क जबलपुर।  प्रदेश में कोरोना की स्थितियों को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नगरीय क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया। उन्होंने कोरोना से निपटने एवं इसकी रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाए जाने पर चर्चा करते हुए कहा है कि सभी जनप्रतिनिधि और अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराते हुए नागरिकों को समझाइश दें एवं शासन के दिशा-निर्देशों का पालन कराएँ। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सांसद राकेश सिंह, विधायक अजय विश्नोई, अशोक ईश्वरदास रोहाणी, सुशील तिवारी इंदू, संजय यादव, पूर्व निगमाध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा बाल्मीक के साथ चिकित्सक डॉ. जितेंद्र जामदार एवं नगर निगम की ओर से निगमायुक्त संदीप जीआर उपस्थित रहे। निगमायुक्त श्री जीआर ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में नगर निगम द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं इससे बनी विकट स्थितियों का मुकाबला करने के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है। साफ-सफाई के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग से समन्वय बनाकर दवाइयों के किट का वितरण भी कराया जा रहा है।

Tags:    

Similar News