चित्रकूट चुनाव : सर्वे रिपोर्ट देख चकराई BJP, उलझन में प्रत्याशी चयन

चित्रकूट चुनाव : सर्वे रिपोर्ट देख चकराई BJP, उलझन में प्रत्याशी चयन

Bhaskar Hindi
Update: 2017-09-29 10:30 GMT
चित्रकूट चुनाव : सर्वे रिपोर्ट देख चकराई BJP, उलझन में प्रत्याशी चयन

डिजिटल डेस्क सतना। भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बन चुके चित्रकूट विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी चयन को लेकर आ रही सर्वे रिपोर्ट को देखने के बाद भारतीय जनता पार्टी की उलझन और बढ़ गई है। पार्टी के अंदरूनी हल्कों से छनकर आई खबर के मुताबिक अब तक दो एजेंसियों द्वारा 4 सर्वे किए जा चुके हैं। एक एजेंसी ने तीन सर्वे, बीते चार महीनों में किए तो दूसरी एजेंसी द्वारा हॉल ही में पार्टी के बड़े नेताओं के कहने पर सर्वे किया है। जिताऊ प्रत्याशी की तलाश के बिन्दु पर केन्द्रित सर्वे  पार्टी द्वारा ही कराए गए, लेकिन एजेंसी बदल जाने पर रिपोर्ट बदल जाना उलझन का कारण बन गया है। पहले कि तीन सर्वे रिपोर्ट में जिन्हें भारी मतों से विजयी होने का आंकलन किया गया था। वह अंतिम सर्वे रिपोर्ट में कमजोर  बताए गए। इतना ही नहीं क्षेत्रीय लोगों का पार्टी के प्रति आक्रोश भी मुखर होकर सामने आया। इस रिपोर्ट को देखने के बाद पार्टी के जिम्मेदार लोग हैरत में आ गए हैं। इन सर्वे रिपोर्टों को लेकर दल के नेता भी इत्तेफाक नहीं रखते हैं। भाजपा और कांग्रेस में प्रत्याशी चयन को लेकर पहले आप-पहले आप का खेल चल रहा है। जब तक भाजपा प्रत्याशी का नाम सामने नहीं आता, तब तक कांग्रेस शायद ही अपने प्रत्याशी का नाम सार्वजनिक करे।
दौरे में हुई सीएम से शिकायतें
कहा यह जा रहा है कि जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मझगवां और बरौंधा दौरे पर आए थे। उसी दौरान कई लोगों ने पार्टी के कुछ नेताओं के प्रति असंतोष जाहिर किया तथा क्षेत्र में उनके प्रति उपज रहे आक्रोश से भी अवगत कराया। कुछ लोगों द्वारा विभिन्न माध्यमों से मुख्यमंत्री के पास आम जनों की ओर से लिखित शिकायतें भी भेजी गईं। चुनाव के दरम्यान टिकट हथियाने के लिए इस तरह के टोटके हमेशा से आजमाए जा रहे थे। कहा यह जा रहा है कि मुख्यमंत्री को सर्वे रिपोर्ट और शिकायतों को लेकर संदेह हुआ और उन्होंने इसके परीक्षण के लिए एक सर्वे किसी अन्य एजेंसी से करा डाला। इसकी रिपोर्ट आने के बाद पार्टी नेतृत्व उहापोह में फंस गया।

 

Similar News