चित्रकूट मेला - 7 प्वाइंटों पर तैनात रहेंगी 14 मेडिकल टीम , सीएमएचओ ने बनाए दल

चित्रकूट मेला - 7 प्वाइंटों पर तैनात रहेंगी 14 मेडिकल टीम , सीएमएचओ ने बनाए दल

Bhaskar Hindi
Update: 2019-10-19 08:41 GMT
चित्रकूट मेला - 7 प्वाइंटों पर तैनात रहेंगी 14 मेडिकल टीम , सीएमएचओ ने बनाए दल

डिजिटल डेस्क सतना। दीपावली के अवसर पर चित्रकूट में 26 से 29 अक्टूबर के बीच लगने वाले मेले में तीर्थ यात्रियों को जरूरत पडऩे पर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराए जाने के लिए कलेक्टर डा. सत्येन्द्र सिंह के निर्देश पर सीएमएचओ डा. अशोक कुमार अवधिया ने 14 मेडिकल टीमें बनाई हैं। सीएमएचओ ने बताया कि मेला क्षेत्र को 7 बिन्दुओं में विभाजित किया गया है जिनमें कंट्रोल रूम, प्रथम मुखारबिन्द, द्वितीय मुखारबिन्द, हनुमानधारा, सती अनुसुईया, गुप्त गोदावरी के साथ अस्थायी बस स्टैंड को शामिल किया गया है। एक बिन्दु में दो शिफ्ट में टीम तैनात रहेंगी। एक टीम सुबह से 8 से रात 8 तो दूसरी टीम रात्रि 8 से सुबह 8 तक तैनात रहेंगी। टीम में एक डॉक्टर के साथ फार्मासिस्ट, ड्रेसर, वार्डव्याय और वाहन चालक को शामिल किया गया है। मेडिकल टीम के साथ अनिवार्य दवाइयां भी उपलब्ध रहेंगी। डा. दीपक पांडेय को मेला प्रभारी बनाया गया है। 
खाद्य पदार्थों की होगी सेंपलिंग
मेला परिसर में संचालित दुकानों में खाद्य पदार्थों की सेंपलिंग भी कराई जाएगी। सीएमएचओ डा. अशोक कुमार अवधिया ने बताया कि खाद्य औषधि प्रशासन विभाग के निरीक्षक शीतल सिंह और वेदप्रकाश चौबे की ड्यूटी लगाई गई है। बताया गया है कि इस दफा मेला परिसर में पेजयल की भी सेंपलिंग की जाएगी। सीएमएचओ ने सभी डॉक्टर-स्टाफ को निर्देश दिए हैं कि 26 अक्टूबर को शाम 4 बजे सभी लोग मेला प्रभारी के समक्ष आमद दर्ज कराएं। समय से उपस्थित नहीं होने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आपातकालीन स्थित पर अस्पतालों में 5-5 बेड आरक्षित करने के निर्देश दिए गए हैं।
 

Tags:    

Similar News