चित्रकूट मेला आज से - पुलिस के 12 सौ जवान संभालेंगे दीपावली मेला की सुरक्षा

 चित्रकूट मेला आज से - पुलिस के 12 सौ जवान संभालेंगे दीपावली मेला की सुरक्षा

Bhaskar Hindi
Update: 2019-10-25 09:40 GMT
 चित्रकूट मेला आज से - पुलिस के 12 सौ जवान संभालेंगे दीपावली मेला की सुरक्षा

डिजिटल डेस्क सतना। चित्रकूट में शुक्रवार से 5 दिवसीय दीपावली मेला प्रारंभ होने जा रहा है। जिसके लिए हर स्तर पर तैयारियां चल रही है इसमें पुलिस भी पीछे नहीं है। श्रदालुओं की भीड़ का नियंत्रित करने के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये हैं। रक्षित निरीक्षक सत्यप्रकाश मिश्रा ने बताया कि 25 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे तक पुलिस बल चित्रकूट पहुंच जाएगा। इनमें दो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, 9 डीएसपी, 25 इंस्पेक्टर समेत 12 सौ अधिकारी कर्मचारी शामिल रहेंगे। पुलिस मुख्यालय को भेजे गए मांग पत्र के आधार पर एसएएफ की दो कंपनी, एसएएफ के 125 नव आरक्षक, पीटीएस रीवा और उमरिया के 100 जवान,जबलपुर ,सागर और बालाघाट जोन से जिला बल के 600 जवान,होमगार्ड के 100 जवान उपलब्ध कराए गए हैं। वहीं जिले के थानों से 300 सौ का बल चित्रकूट भेजा जा रहा है। मेला क्षेत्र में बम निरोधक दल और डॉग स्क्वाड की सेवाएं भी ली जा रही है। वहीं नदी के घाटों पर होमगार्ड के प्रशिक्षित गोताखोरों को स्थानीय तैराकों के साथ लगाया जाएगा जिनके पास तमाम जीवन रक्षक उपकरण और मोटर वोट भी उपलब्ध रहेगी।
बनाए गए 8 जोन
मेला क्षेत्र को 8 जोन में बाटा गया है जिनके प्रभारी डीएसपी स्तर के अधिकारी होंगे। दो अस्थाई कंट्रोल रुम भी स्थापित किए जाएंगे, पार्किंग के लिए 6 स्थान चिन्हित किए गए हैं तीन बड़ी पार्किंग रजोला बाइपास के पहले होंगे जहां बस, टैक्सी रोकी जाएंगी तो दो पहिया वाहनों के लिए द्वितीय मुखारबिंद मार्ग पर पार्किंग बनाई गई है। एक पार्किंग पीली कोठी के पास और एक हनुमान धारा मार्ग पर है।  वहीं बड़े वाहनों को मझगवां से ही मोड़ दिया जाएगा,बांदा के लिए पिण्ड्रा से बरौंधा के रास्ते आगे बढ़ाया जाएगा जबकि मानिकपुर के लिए इटमा डुडैला की तरफ से भेजा जाएगा। यहां की जिम्मेदारी थाना प्रभारी ओपी चोगड़े को सौंपी गई है। 
 

Tags:    

Similar News