सीएम ने दी दीनदयाल को श्रद्धांजलि, अजित पवार को डिलीट करना पड़ा ट्वीट

सीएम ने दी दीनदयाल को श्रद्धांजलि, अजित पवार को डिलीट करना पड़ा ट्वीट

Tejinder Singh
Update: 2020-09-25 13:34 GMT
सीएम ने दी दीनदयाल को श्रद्धांजलि, अजित पवार को डिलीट करना पड़ा ट्वीट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के उपमुख्यमंत्री व राकांपा के वरिष्ठ नेता अजित पवार को जनसंघ के पूर्व अध्यक्ष पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उन्हें याद करना उनकी पार्टी को रास नहीं आया। वरिष्ठों के निर्देश पर अजित ने एक घंटे बाद यह ट्वीट डिलीट कर दिया। इसका कारण पूछने पर अजित ने कहा  कि राजनीति में वरिष्ठों की बात सुननी पड़ती है।

अजित पवार को डिलीट करना पड़ा दिनदयाल को श्रद्धांजलि वाला ट्वीट

दरअसल शुक्रवार को जनसंघ के संस्थापकों में शामिल रहे पंडित दिनदयाल उपाध्याय की जयंती थी। इसलिए अजित पवार ने अपने अधिकृत ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर पंडित दीनदयाल को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद सोशल मीडिया पर अजित के भाजपा से करीबी की चर्चा शुरु हो गई। इसके बाद यह ट्वीट डिलीट कर दिया गया। इस बारे में पूछे जाने पर अजित ने कहा कि ‘जो व्यक्ति दुनिया में नहीं है, उसके बारे में अच्छी बातें बोलना हमारी संस्कृति है। इसी परंपरा के चलते मैंने ट्वीट किया था। लेकिन राजनीतिक क्षेत्र में काम करते वरिष्ठों की बात सुननी पड़ती है’। दूसरी ओर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। 

 
 

Tags:    

Similar News