सतना में सीएम ने कहा- दिवाली बाद मध्यप्रदेश में आएगी नई क्रांति 

2024 तक राज्य में नहीं रहेगी एक भी कच्ची झोपड़ी  सतना में सीएम ने कहा- दिवाली बाद मध्यप्रदेश में आएगी नई क्रांति 

Safal Upadhyay
Update: 2022-10-22 11:19 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,सतना। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को सतना में कहा कि दिवाली बाद मध्यप्रदेश में नई क्रांति होगी। मुख्यमंत्री यहां बीटीआई ग्राउंड में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत राज्यस्तरीय गृहप्रवेशम समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 तक मध्यप्रदेश की धरती में एक भी कच्ची झोपड़ी नहीं रहेगी। सभी के अपने पक्के मकान होंगे।

इसी बीच प्रधानमंत्री आवास योजना की उपलब्धियों के बहाने शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर गरीबों का गला काटने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने गरीबों को आवास उपलब्ध कराने के लिए 10 हजार करोड़ के बजट प्रावधान किए हैं। धनतेरस के मौके पर आयोजित इस राज्य स्तरीय समारोह से प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी वर्चुअली जुड़े। उन्होंने प्रदेश के 4 लाख 51 हजार नवनिर्मित आवासों पर गृह प्रवेश कराए। समारोह में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया, वन एवं प्रभारी मंत्री विजय शाह, राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल, सांसद गणेश सिंह और महापौर योगेश ताम्रकार भी उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत कन्या पूजन से हुई।

 

Tags:    

Similar News