साल के अंत और शुरूआत में जोरदार असर दिखाएगी ठण्ड, पारा आएगा नीचे

साल के अंत और शुरूआत में जोरदार असर दिखाएगी ठण्ड, पारा आएगा नीचे

Bhaskar Hindi
Update: 2019-12-24 13:09 GMT
साल के अंत और शुरूआत में जोरदार असर दिखाएगी ठण्ड, पारा आएगा नीचे

डिजिटल डेस्क जबलपुर । पश्चिमी विक्षोभ के असर से अभी पहाड़ी राज्यों में हुई बर्फवारी का पूरा असर मध्य और पूर्वी मध्य प्रदेश में दिखाई नहीं दे रहा है, लेकिन जैसे ही बादल छँटेंगे यह असर कम होगा, तो ठण्ड अपना पूरा प्रभाव दिखाएगी। इस साल के अंतिम दिनों और नए साल की शुरूआत जोरदार ठण्ड से होने वाली है। मौसम विभाग का कहना है कि बादलों की वजह से अभी उत्तरी हवाओं का पूरा असर सामने नहीं आ रहा है, लेकिन जैसे ही आसमान साफ होगा, तापमान अपेक्षा के अनुरूप ही नीचे आएगा। खासकर रात का तापमान और नीचे जा सकता है। 
 न्यूनतम तापमान बादलों की वजह से अपेक्षा से कुछ ऊपर है। शहर में अभी 2 से 3 किमी की रफ्तार से उत्तरी हवाएँ चल रही हैं। राज्य में चंबल ऐसा क्षेत्र है, जहाँ पर आसमान साफ है और उत्तरी हवाएँ पूरा असर दिखा रही हैं। सोमवार के दिन ग्वालियर में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री दर्ज किया गया। इसकी फीलिंग 5 डिग्री के बराबर रही। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले समय में इसी तरह का मौसम पूरे राज्य में दिखाई दे सकता है। खासकर न्यूनतम तापमान में अभी जो स्थिति है, उसमें और भी गिरावट तेजी के साथ दर्ज की जा सकती है। जबलपुर और आसपास के एरिया में आमतौर पर ठण्ड का तीखा असर दिसंबर के अंतिम सप्ताह से जनवरी मध्य तक ही देखा जाता है।
 

Tags:    

Similar News