लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों तक प्रोटीन युक्त भोजन पहुंचाने कलेक्टर ने किया आग्रह

लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों तक प्रोटीन युक्त भोजन पहुंचाने कलेक्टर ने किया आग्रह

Bhaskar Hindi
Update: 2020-04-06 09:50 GMT
लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों तक प्रोटीन युक्त भोजन पहुंचाने कलेक्टर ने किया आग्रह

 डिजिंटल डेस्क सतना। लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाने में लगी स्वयंसेवी संस्थाओं से आग्रह किया गया है कि वे सब्जी के साथ अनाजों का उपयोग अवश्य करें। मसलन- पूड़ी के साथ आलू की सब्जी में काबुली चना, काला चना, सफेद मटर, हरी मटर या फिर चना दाल का इस्तेमाल जरुर करें। कलेक्टर अजय कटेसरिया ने बताया कि इसके सेवन से प्रोटीन और फाइबर की पर्याप्त मात्रा पूरी की जा सकेगी। इसके सेवन से रोगों से लडऩे की क्षमता बढ़ेगी। 
कोरोना संबंधी सूचनाओं के लिए हेल्प लाइन 
 कोरोना संबंधी आवश्यक सूचनाओं के लिए राज्य एवं जिला स्तर पर कॉल सेंटर की हेल्पलाइन जारी की गई हैं। कलेक्टर ने बताया कि इस संबंध में टोल फ्री नंबर- 104 एवं 181पर संपर्क करने की सलाह दी है। कलेक्टर ने कहा कि   कोरोना से बचाव ही सुरक्षा है। अफवाहों पर ध्यान न दें, और अपने घरो में ही रहें। अनावश्यक बाहर न निकलें और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लॉकडाउन का पूर्णतया पालन करें।   

Tags:    

Similar News