शिकायत करने वाला ड्राईवर ही निकला चोर, मसूर चोरी की दर्ज करायी थी रिपोर्ट

शिकायत करने वाला ड्राईवर ही निकला चोर, मसूर चोरी की दर्ज करायी थी रिपोर्ट

Bhaskar Hindi
Update: 2019-07-05 08:12 GMT
शिकायत करने वाला ड्राईवर ही निकला चोर, मसूर चोरी की दर्ज करायी थी रिपोर्ट

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले के रैपुरा थाना क्षेत्रांतर्गत आने वाले ग्राम कुआंखेड़ा में ट्रक पलट जाने और उसमे में रखी 150 बोरा मसूर की चोरी चले जाने की ट्रक ड्राईवर द्वारा गढ़ी गयी झूठी कहानी का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने आरोपी को माल सहित दबोच लिया है ।पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 25 जून 2019 को ट्रक क्रमांक एमपी-35-एचए-0827 के चालक सत्यनारायण चौधरी पिता स्वर्गीय बहोरी चौधरी उम्र 26 वर्ष निवासी मौहारी थाना नागौद जिला सतना को शीतल ट्रांसपोर्ट कम्पनी बीना के माध्यम से 257 बोरी मसूर को लोड करवा कर कटनी के लिये रवाना किया था ।उक्त ट्रक ग्राम कुआंखेड़ा थाना रैपुरा के समीप पलट गया । ट्रक से 154 बोरी मसूर की चोरी होना बताया गया जिसकी अनुमानित कीमत 4 लाख 62 हजार रूपये  थी ।

यह थी घटना 

घटना की शिकायत धर्मेन्द्र साहू निवासी बीना जिला सागर द्वारा थाना रैपुरा में दिनांक 27 जून 2019 को दर्ज करायी गयी ।  घटना की वास्तु स्थिति जानने  सबसे पहले मार्ग में पडऩे वाले टोल नाको से सीसी टीव्ही कैमरे के फुटेज प्राप्त किये गये इसके साथ ही वाहन चालक सत्य नारायण चौधरी के मोबाईल लोकेशन पर निगरानी रखी गयी साथ ही विवेचना दौरान प्रीतम कुर्मी के कथन एवं मेमोरेन्डम कथन धारा 27 साक्ष्य अधिनियम के तहत संदेही सत्यनारायण चौधरी को गिरफ्तार किया गया एवं जब कड़ाई से पूछ-तांछ की गयी। पुलिस की सख्ती के आगे आरोपी टूट गया और उसने बताया कि 154 बोरा मसूर उसके द्वारा स्वयं चोरी की गयी थी साथ ही 4 बोरा मसूर को फुटकर अलग-अलग जगह बेच कर एक अन्य वाहन किराये का करके 150 बोरा मसूर बेचने के उद्देश्य से सागर मंडी में उतार कर रखा गया है। 

सागर से जप्त हुआ माल

पुलिस ने तत्काल ही आरोपी को हिरासत में लेकर सागर कृषि उपज मंडी के टीन शैड चट्टा क्रमांक 475 के नीचे से मसूर के 150 बोरा कीमती 4 लाख 50 हजार रूपये का माल बरामद करते हुये मौके से जप्त किया गया। गिरफ्तार किये गये ट्रक चालक के विरूद्ध धारा 406 एवं 407 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज कर जीएमएफसी न्यायालय पवई में पेश किया गया जहां से आरोपी को जेल भेजने की कार्यवाही की गयी। उक्त कार्यावाही मे साइबर सेल प्रभारी सूबेदार नेहा सिंह, आरक्षक नीरज रैकवार, आशीष, धर्मेन्द्र, प्रधान आरक्षक सुनील मिंज आरक्षक फेरन सिंह, बच्चू सिंह, ध्रुव सिंह का विशेष योगदान रहा। उक्त टीम को पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।
 

Tags:    

Similar News