ईडी पूछताछ मामले में सोनिया के समर्थन में उतरे पन्ना के कांग्रेसी

पन्ना ईडी पूछताछ मामले में सोनिया के समर्थन में उतरे पन्ना के कांग्रेसी

Ankita Rai
Update: 2022-07-23 09:50 GMT
ईडी पूछताछ मामले में सोनिया के समर्थन में उतरे पन्ना के कांग्रेसी


डिजिटल डेस्क, पन्ना। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी के ईडी के समक्ष पेश होने के विरोध में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक के निर्देशानुसार आज शहर के अंबेडकर चौक पर पन्ना ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अक्षय तिवारी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन करते हुए केंद्र की भाजपा सरकार के विरोध में नारेबाजी की। प्रदर्शन में आयोजित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक ने कहा कि गांधी परिवार ने इस देश को आजाद कराने के लिए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की और उसी परिवार के लोगों को केंद्र की भाजपा सरकार केंद्रीय जांच एजेंसियों के माध्यम से उत्पीडित कर रही है। श्रीमती पाठक ने कहा कि हमारी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी अकेली नहीं है उनके साथ इस देश के करोड़ों कार्यकर्ता इस समय खड़े हुए हैं। श्रीमती पाठक ने कहा कि बड़ी चिंता की बात है कि भाजपा इस तरीके के कृत्य क्यों कर रही है।

उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई लडऩे वाली पार्टी के लोग किसी भी कीमत में इन के दबाव में आने वाले नहीं हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी एक ऐसे परिवार से ताल्लुक रखती हैं जिनके परिवार के 2 सदस्य इस देश के प्रधानमंत्री रहे हैं और उनके द्वारा देश के जन कल्याण के लिए जो कार्य किए गए हैं। वह देश की जनता के सामने हैं लेकिन बड़े अफसोस की बात है कि भाजपा जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करके परेशान करना चाह रही है। प्रदर्शन में मुख्य रूप से शिवजीत सिंह, शशिकांत दीक्षित, अनीश खान, कमलेश रावत, रेहान मोहम्मद, नृपेंद्र सिंह मृगेंद्र सिंह, विक्की, वैभव थापक, स्वतंत्र अवस्थी, सौरभ पटेरिया, अज्जु गर्ग, जीवनलाल सिद्धार्थ, रामदेव सेन, सुशील मिश्रा, रिंकू, रहीमा खातून, सुषमा दुबे, अमित शर्मा, सोनू खरे, अभिषेक चौरसिया, अक्षय जैन, अंचल अवस्थी, बृजेश पटेल, अरविंद सोनी, अनुज श्रीवास, विनयकांत पाण्डेय, फैयाज मोहम्मद, नईम खान सहित सैकडों की संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।  

 

Tags:    

Similar News