सतना में युवाओं में सबसे ज्यादा है कोरोना असर  - पुरुषों के मुकाबले सिर्फ 28.12 प्रतिशत महिलाएं 

सतना में युवाओं में सबसे ज्यादा है कोरोना असर  - पुरुषों के मुकाबले सिर्फ 28.12 प्रतिशत महिलाएं 

Bhaskar Hindi
Update: 2020-08-17 09:55 GMT
सतना में युवाओं में सबसे ज्यादा है कोरोना असर  - पुरुषों के मुकाबले सिर्फ 28.12 प्रतिशत महिलाएं 

डिजिटल डेस्क सतना। जिले में मौजूदा समय में कोरोना वायरस के संक्रमण का सबसे ज्यादा असर युवाओं पर है। गृह एवं जेल विभाग के अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा की अध्यक्षता में सोमवार को यहां आयोजित कोविड-19 के प्रभाव और बचाव के उपायों की समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी गई। एक पावर प्रजेंटेशन में  बताया गया कि जिले में अब तक संक्रमण के कुल 342 पेशेंट सामने आए हैं। जिनमें 225 पुरुष (78.13 प्रतिशत) और 88 महिलाएं (28.12 प्रतिशत)हैं। प्रभावित पुरुष एवं महिलाओं में से 21 साल से 40 साल के संक्रमितों की संख्या 152(40.11) प्रतिशत है। जबकि 41 से 50 वय वर्ष के प्रभावितों की तादाद 50 है। इसी प्रकार 61 से 70 वर्ष के पीडि़त 27और 70 वर्ष के पार हो चुके प्रभावित 9 हैं। इसके अलावा शून्य से 10 वर्ष के बच्चों की संख्या 5 और कोरोना की चपेट में आए 11 से 20 वर्ष के किशोरों की तादाद 25 है। 
 मृतकों में ज्यादातर पहले से ही थे मधुमेह के रोगी :------
 समीक्षा बैठक में यह तथ्य भी सामने आया कि जिले में कोरोना के संक्रमण से अब तक हुई कुल 12 मौतों में से सबसे ज्यादा संख्या उन मृतकों की है,जो पहले से मधुमेह (डायबिटीज) से पीडि़त थे। कोरोना की चपेट में आने के बाद 8 ऐसे पीडि़तों की जान गई जो पहले से ही मधुमेह के शिकार थे। जबकि 2 किडनी फेलुअर के मामले हैं। संक्रमण से मरने वाले 4 ऐसे पेशेंट हैं जिनकी उम्र 60 साल के पार और 70 वर्ष के करीब थी। 

Tags:    

Similar News