बिना डिग्री इलाज कर रहे झोलाछाप डॉक्टर पर अपराध दर्ज

सतना बिना डिग्री इलाज कर रहे झोलाछाप डॉक्टर पर अपराध दर्ज

Safal Upadhyay
Update: 2022-09-07 07:01 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,सतना। न कोई डिग्री और न ही डिप्लोमा, सिर्फ एक डॉक्टर की क्लीनिक में काम करने का अनुभव लेकर नादन-देहात थाना क्षेत्र के ग्राम भठिया में क्लीनिक खोलकर मरीजों का इलाज कर रहे झोलाछाप डॉ. जनक मंडल निवासी चौबिस परगना- पश्चिम बंगाल, के खिलाफ पुलिस ने मप्र आयुर्विज्ञान 1987 की धारा 24 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। गौरतलब है कि 2 सितंबर को लाले कोल के बेटों शिवा उर्फ विपिन 10 वर्ष और प्रिंस उर्फ पियूष 8 वर्ष, के पेट में दर्द होने पर इलाज के लिए डॉ. मंडल की क्लीनिक ले जाया गया, लेकिन उनकी हालत सुधरने की बजाय बिगड़ती चली गई और जब बच्चों को सिविल अस्पताल मैहर ले जाया गया, तब डॉक्टर ने देखते ही शिवा को मृत घोषित कर दिया, तो कुछ देर चले उपचार के बाद पियूष की सांसें भी थम गईं। गलत उपचार के आरोप की जांच के लिए बिसरा और दवाओं के सेम्पल फॉरेंसिक लैब भेजे गए हैं, जिसकी रिपोर्ट मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News