नाबालिग से दुष्कर्म पर अपराध दर्ज, आरोपी गिरफ्तार।

शादी का वादा कर झांसे में फंसाया नाबालिग को नाबालिग से दुष्कर्म पर अपराध दर्ज, आरोपी गिरफ्तार।

Safal Upadhyay
Update: 2022-04-06 07:39 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजीटल डेस्क, सतना। शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म और नकदी समेत सोने-चांदी के गहने ऐंठने के की शिकायत पर अमरपाटन पुलिस ने अपराध दर्ज कर चौबीस घंटे में ही आरोपी को पकड़ लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते 30 मार्च को 16 वर्षीय छात्रा लापता हो गई, जिसके पिता की शिकायत पर अपहरण का अपराध दर्ज कर तलाश शुरू की गई। तभी 5 दिन बाद वह अचानक घर लौट आई, जिसने खुलासा किया कि स्कूल आने-जाने के दौरान आरोषी ऋषभ सिंह 22 वर्ष, निवासी नकटा-सोनवर्षा, जिला रीवा, हाल इटमा, से दोस्ती हो गई थी। जिसने नवम्बर 2021 में शादी का वादा कर दुष्कर्म किया और मुंह खोलने पर बदनाम करने की धमकी देने लगा।

बीते 30 मार्च को आरोपी ने फोन कर शादी के लिए जबलपुर चलने की बात कही तो पीड़िता घर से 50 हजार नकदी सहित सोने-चांदी के आभूषण लेकर अमरपाटन आ गई। जहां आरोपी ने नकदी और जेवर लेकर उसे मोबाइल देते हुए जबलपुर भेज दिया। युवक ने बाद में पहुंचने का भरोसा दिलाया। वहां एक युवती मिली जो उसे अपने साथ घर ले गई और चार दिन तक कमरे में रोके रखी। इस बीच आरोपी से फोन पर कई बार बात हुई, मगर वह आनाकानी करता रहा। ऐसे में 3 अप्रैल को ट्रेन से ही वापस आ गई और परिजनों को आपबीती सुना दी। पीडि़ता के बयान पर आईपीसी की धारा 376, (2)(एन) एवं 5/6 पाक्सो एक्ट का अपराध दर्ज कर आरोपी को पकड़ लिया है।

 

Tags:    

Similar News