25 फीट की ऊंचाई से गिरे श्रमिक की मौत - वनोपज संघ के गोदाम में मेंटीनेंस के दौरान हुआ हादसा

25 फीट की ऊंचाई से गिरे श्रमिक की मौत - वनोपज संघ के गोदाम में मेंटीनेंस के दौरान हुआ हादसा

Bhaskar Hindi
Update: 2020-06-19 13:38 GMT
25 फीट की ऊंचाई से गिरे श्रमिक की मौत - वनोपज संघ के गोदाम में मेंटीनेंस के दौरान हुआ हादसा

डिजिटल डेस्क सतना। जिला लघु वनोपज संघ के गोदाम की छत से गिरकर एक श्रमिक की मौत हो गई, जिस पर मर्ग कायम कर सिटी कोतवाली पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि नजीर मोहम्मद पुत्र स्वर्गीय लाल मोहम्मद 52 वर्ष निवासी पन्ना बीते कई सालों से गढिय़ा टोला में रहकर वन विभाग में मजदूरी करता था। गुरुवार सुबह भी वह वनोपज संघ के गोदाम में चल रहे मेंटीनेंस का काम करने के लिए पहुंच गया था। तकरीबन 10 बजे नजीर गोदाम के शेड पर चढ़ रहा था, तभी पैर रखते ही पुरानी शीट टूट गई और वह लगभग 25 फीट नीचे गिर गया। इसी हादसे में सिर पर गंभीर चोट आने से श्रमिक बेसुध हो गया, जिसको रेंजर अरुण शुक्ला और अन्य लोग जीप से लेकर फौरन जिला अस्पताल पहुंचे तो डाक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।
अस्पताल पहुंचे परिजन
नजीर के साथ हुई घटना की खबर लगते ही पत्नी सबीना परवीन, पुत्र अजहर  और शहबाज फौरन अस्पताल पहुंच गए थे। जहां वन अधिकारियों और रिश्तेदारों ने ढांढ़स बधाया तो रेंजर अरुण शुक्ला ने वन संरक्षक के निर्देश पर 25 हजार रुपए की तात्कालिक आर्थिक मदद उपलब्ध कराई। इसके अलावा शासन के नियमानुसार सहायता का भरोसा भी दिया। तब पुलिस ने मर्ग-पंचनामा तैयारकर शव का पोस्टमार्टम कराया।

 

Tags:    

Similar News