ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत :राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-7 पर हुआ हादसा

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत :राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-7 पर हुआ हादसा

Demo Testing
Update: 2019-09-23 08:55 GMT
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत :राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-7 पर हुआ हादसा

डिजिटल डेस्क सतना। अमदरा थाना अंतर्गत झुकेही मोड़ पर तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर लगने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जिस पर मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक लमतरा निवासी मनोज यादव पुत्र गुन्नू यादव 30 वर्ष अपनी बाइक से रविवार शाम को कटनी की तरफ जा रहा था। इस दौरान जैसे ही राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-7 पर झुकेही मोड़ के पास पहुंचा, तभी सामने से आए ट्रक क्रमांक एनएल 01 एए 7999 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक टक्कर मार दी, जिससे बाइक समेत युवक उछल कर दूर जा गिरा। इस दुर्घटना में गंभीर चोट आने से मनोज की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। यह सूचना किसी ने डायल 100 पर दी तो पुलिस कुछ देर में ही मौके पर पहुंच गई, पर तब तक आरोपी चालक गाड़ी छोड़कर भाग चुका था। मृतक के पास मिले मोबाइल व परिचय पत्र के जरिए शिनाख्त कर परिजन को सूचित किया गया तो उसका शव मर्चुरी में रखवा दिया गया। वहीं ट्रक को भी जब्त कर लिया गया। बताया गया है कि कुछ देर तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम की स्थिति बन गई थी। 
निर्माणाधीन सड़क से बढ़ रहे हादसे
गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजमार्ग का नवनिर्माण काफी समय से चल रहा है। ठेका कम्पनी के द्वारा कई जगह कई जगह काम अधूरा छोड़ा गया है तो कुछ स्थानों पर डायवर्सन बनाकर गाडिय़ों को निकाला जा रहा है लेकिन अधिकांश जगहों पर साइन बोर्ड अथवा संकेतक नहीं लगाए गए हैं जिसके चलते वाहन चालक भ्रमित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। कम्पनी और उसके ठेकेदारों की लापरवाही के कारण दर्जनों बेकसूरों की जान जा चुकी है तो सैकड़ों लोग घायल होकर अस्पतालों में भर्ती हंै।
 

Tags:    

Similar News