बांधवगढ़ में मादा हांथी की मौत - 3 दिन से नहीं खा रही थी खाना , 70 वर्ष थी उम्र

बांधवगढ़ में मादा हांथी की मौत - 3 दिन से नहीं खा रही थी खाना , 70 वर्ष थी उम्र

Bhaskar Hindi
Update: 2021-02-04 09:00 GMT
बांधवगढ़ में मादा हांथी की मौत - 3 दिन से नहीं खा रही थी खाना , 70 वर्ष थी उम्र

डिजिटल डेस्क उमरिया । पिछली रात्रि यहां बूढ़ी मादा हांथी तूफान की मौत हो गई वह 70 साल की थी और पिछले कुछ दिन से बीमार चल नही थी । बांधवगढ़ नेशनल पार्क प्रबंधन के अनुसार तूफान ने अपने जीवनकाल में काफी महत्वपूर्ण सेवाएं  दी थीं । तूफान विगत 3 दिनों से बीमार थी और बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के वन्य जीव पशु शल्यज्ञ डॉ नितिन गुप्ता द्वारा इसका इलाज किया जा रहा था। दिनांक 2 फरवरी को रात्रि तूफान जनाड़ हाथी कैंप के समीप नाले में पानी पीने गई और वहीं बैठ गई। थोड़ी देर बाद उसकी मृत्यु हो गई। तूफान की मृत्यु की सूचना मिलने पर क्षेत्र संचालक बांधवगढ़, श्री विंसेंट रहीम द्वारा डॉ नितिन गुप्ता, डॉ अभय सेंगर(संजय टाइगर रिजर्व) एवं डॉ हिमांशु, पशु चिकित्सक, वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन ट्रस्ट का दल गठित कर दिनांक 3 फरवरी को स्वयं एवम् एनटीसीए के प्रतिनिधि श्री सत्येन्द्र तिवारी की उपस्थिति में शव परीक्षण करवाया गया। विभिन्न अवयवों के सैंपल मृत्यु का कारण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विभिन्न प्रयोगशालाओं में भेजने हेतु सीलबंद बोतलों में संग्रहित किए गए। तदुपरांत शव को क्षेत्र संचालक, एनटीसीए के प्रतिनिधि एवम् वन अधिकारियों के समक्ष गहरा गड्ढा खोदकर दफनाया गया। तूफान के शव पर समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों ने पुष्पांजलि अर्पित की।
उल्लेखनीय है कि "तूफान" को उसकी वृद्धावस्था के  कारण गत वर्ष सेवा निवृत्त किया गया था और उसका उपयोग गश्त में नहीं किया जा रहा था। इसके पूर्व तूफान द्वारा बांधवगढ़ में कई रेस्क्यू और गश्त कार्य में सक्रिय योगदान दिया था। बांधवगढ़ के पूर्व तूफान द्वारा कान्हा और सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में भी सेवाएं दी थीं। तूफान की संतान वनराज को नौरादेही अभ्यारण्य भेजा गया था और इसकी एक संतान, अष्टम, आज भी बांधवगढ़ में कार्यरत है।तूफान को अपने जीवनकाल में कुंभी कछार कैंप में जंगली हाथियों द्वारा घायल भी किया था। तूफान की मृत्यु के साथ अब बांधवगढ़ में मात्र 14 हाथी ही शेष हैं, जिसमें से 8 हाथी ही गश्त में उपयोग किया जा रहा है।

Tags:    

Similar News