जीवित को मृत बता, कर दिया राशन से वंचित - पात्रता पर्ची सत्यापन में सामने आई खामियां

जीवित को मृत बता, कर दिया राशन से वंचित - पात्रता पर्ची सत्यापन में सामने आई खामियां

Bhaskar Hindi
Update: 2020-08-13 10:14 GMT
जीवित को मृत बता, कर दिया राशन से वंचित - पात्रता पर्ची सत्यापन में सामने आई खामियां

डिजिटल डेस्क उमरिया । सचिव ने पंचायत में खाद्यान्न सर्वे के दौरान पात्र लोगों को ही अपात्र घोषित कर दिया है। फर्जीवाड़े का खुलासा तब हुआ, जब राशन दुकान में दावा आपत्ति की सूची चस्पा हुई। हितग्राहियों को जब तक इसकी जानकारी मिलती, दावा की तिथि ही खत्म हो गई। अब पीडि़ता गरीबों ने कलेक्टर का दरवाजा खटखटाया है।    ग्राम पंचायत ददरौंड़ी निवासी कोदू यादव, पुनिया बाई, कपशी सिंह गोंड, दूईजी बैगा ने गांव के पूर्व उपसरपंच के साथ इसकी शिकायत मंगलवार को कलेक्टर से की है। शिकायत अनुसार पूर्व सचिव राधे प्रसाद साहू ने राशन मित्र खाद्यान्न पर्ची सत्यापन का कार्य किया था। आरोप हैं कि सचिव ने जानबूझकर गांव के कई लोगों को अलग-अलग कारणों से नियम विरुद्ध अपात्र करार दिया है। उन्होंने शिकायत में कहा है कि त्यौहार के दौरान अनाज न मिलने से लोगों की खुशियां फीकी पड़ रही हैं। उनके घर में खाने के लिए अनाज नहीं है। दूसरी ओर सचिव पर किचन शेड निर्माण के संबंध में भी शिकायत हुई है। कार्य पूर्ण होने के पहले बजट आहरित करने का आरोप है। प्रकरण के संबंध में कलेक्टर ने जनपद अधिकारी को जांच के निर्देश दिए हैं।

Tags:    

Similar News