दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी ने किसानों को आतंकवादी बताने पर कंगना के खिलाफ दर्ज कराया केस

दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी ने किसानों को आतंकवादी बताने पर कंगना के खिलाफ दर्ज कराया केस

Tejinder Singh
Update: 2021-03-05 14:00 GMT
दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी ने किसानों को आतंकवादी बताने पर कंगना के खिलाफ दर्ज कराया केस

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) ने किसानों को लेकर किए ट्वीट के लिए फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ पटियाला हाउस कोर्ट में केस दर्ज कराया है। डीएसजीएमसी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि कंगना के खिलाफ उसके द्वारा किसानों के विरूद्ध साम्प्रदायिक नफरत भड़काने व उन्हें आतंकवादी बताने के लिए केस दर्ज कराया गया है।

फिल्म अभिनेत्री ने ट्वीट में दावा किया था कि जिन लोगों ने सीएए के बारे में गुमराह करने वाली जानकारी फैलाई थी और दंगे भड़काए थे, वही लोग अब किसान बिलों के बारे में गुमराह कर रहे हैं और देश में आतंकवाद फैला रहे हैं। सिरसा ने कहा कि किसानों को आतंकवादी करार दिया जाए, इसे देश कभी बर्दाश्त नहीं कर सकता क्योंकि देश के किसान ही 130 करोड़ लोगों का पेट भरते हैं। उन्होने कहा कि हम यह सुनिश्चित कराएंगे कि देश के किसानों के खिलाफ दुर्भावना के साथ किए गए ट्वीट के लिए कंगना को सजा मिले।

 

Tags:    

Similar News