प्रकाश आंबेडकर से महागठबंधन की नहीं बनी बात, अब रखी एक और शर्त  

प्रकाश आंबेडकर से महागठबंधन की नहीं बनी बात, अब रखी एक और शर्त  

Tejinder Singh
Update: 2019-01-29 15:44 GMT
प्रकाश आंबेडकर से महागठबंधन की नहीं बनी बात, अब रखी एक और शर्त  

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रकाश आंबेडकर के नेतृत्व वाले भारिप बहुजन महासंघ को महागठबंधन में लाने मे जुटे कांग्रेस-राकांपा नेताओं को फिलहाल कोई सफलता नहीं मिल सकी है। मंगलवार को आंबेडकर और कांग्रेस-राकांपा नेताओं के बीच हुई चर्चा बेनतीजा रही। हालांकि कांग्रेस की तरफ से अभी भी यहीं कहा जा रहा है कि बातचीत फेल नहीं हुई है और चर्चा जारी है। इस बारे में प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि फिलहाल स्थिति पूर्ववत है। उन्होंने कहा कि मैंने कांग्रेस नेताओं से मांग कि है कि सरकार में आरएसएस द्वारा चलाए जा रहे समानांतर प्रशासन को खत्म करने के लिए कांग्रेस अपना एक्शन प्लान बताए। इस बारे में कांग्रेस नेताओं ने अपने केंद्रीय नेतृत्व से चर्चा करने का आश्वासन दिया है। फिलहाल उन्होंने मेरी इस मांग पर कोई प्रतिसाद नहीं दर्शाया।

मंगलवार को सुबह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चव्हाण, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता माणिकराव ठाकरे, राकांपा नेता छगन भुजबल ने आंबेडकर से मुलाकात की। एक सवाल के जवाब में आंबेडकर ने कहा कि अभी हमारी कांग्रेस के साथ बातचीत फेल नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि मैंने पहले से ही महागठबंधन में शामिल होने के लिए 12 सीटे मांगी है। गौरतलब है कि प्रकाश आंबेडकर ने एमआईएम के साथ गठबंधन किया है। कांग्रेस उन्हें अपने साथ लेना चाहती है लेकिन एमआईएम को महागठबंधन में शामिल करने के लिए तैयार नहीं है।  

Similar News