आवास दिलाने लिए दस्तावेज और करा लिया फायनेंस - योजना के नाम पर धोखाधड़ी

आवास दिलाने लिए दस्तावेज और करा लिया फायनेंस - योजना के नाम पर धोखाधड़ी

Bhaskar Hindi
Update: 2021-02-05 09:46 GMT
आवास दिलाने लिए दस्तावेज और करा लिया फायनेंस - योजना के नाम पर धोखाधड़ी

डिजिटल डेस्क जबलपुर ।  घमापुर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने पीएम आवास योजना के तहत आवास दिलाने के नाम पर दस्तावेज लिए और फिर उन दस्तावेजों का उपयोग वाहन फायनेंस कराने में कर लिया। फायनेंस कंपनी जब वसूली के लिए पहुँची तो इस धोखाधड़ी का खुलासा हुआ। इस मामले को लेकर पीडि़तों ने थाने पहुँचकर हंगामा किया। पुलिस ने पीडि़तों की शिकायत को जाँच में लिया है।  सूत्रों के अनुसार हनुमान टोरिया में रहने वाले अभिषेक शर्मा, राकेश, सुखनेल, अजय मोहन सहित अन्य लोगों ने थाने में हंगामा करते हुए बताया कि क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने उन्हें व कई अन्य लोगों को पीएम आवास योजना के तहत आवास दिलाने का भरोसा दिलाते हुए आधार कार्ड, बैंक पासबुक व अन्य दस्तावेज लिए थे। दस्तावेज जमा कराए जाने के बाद जब उन्हें मकान नहीं मिला तो महिला से संपर्क करने पर उसका कहना था कि पहले 70 साल से अधिक वालों को आवास मिलेंगे उसके बाद उसने अपना मोबाइल बंद कर लिया। कुछ समय बाद फायनेंस कंपनी वाले वसूली करने पहुँचे तब उन्हें पता चला कि उनके दस्तावेजों से वाहन फायनेंस कराए गये हैं। पुलिस ने पीडि़तों की शिकायत लेकर मामले की निष्पक्ष जाँच कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

Tags:    

Similar News