घटिया निर्माण कार्य से घर में घुसा नाली का पानी

मेहकर घटिया निर्माण कार्य से घर में घुसा नाली का पानी

Tejinder Singh
Update: 2022-09-20 12:21 GMT
घटिया निर्माण कार्य से घर में घुसा नाली का पानी

डिजिटल डेस्क, मेहकर. पच्चीस किलोमीटर मार्ग के निर्माण कार्य में पांच वर्ष का समय अवधि जाने के पश्चात भी उक्त मार्ग का निर्माण कार्य अभी भी अधूरी अवस्था में है। जिससे बारिश का पानी घर में घुसने से नागरिकों का काफी नुकसान हुआ है। १८ सितंबर के दिन मेहकर शहर में शाम के समय तेज बारिश हुई। इससे शहर में सभी ओर पानी हुआ। शहर के मध्य से पालकी मार्ग के निर्माण कार्य से नाली का पानी पुलिस स्टेशन परिसर में स्थित अग्रवाल पेट्रोल पंप परिसर में वार्ड क्रमांक १९ के निवासी मनोज जाधव, रामकिसन जाधव, संजय लोणारे, शाम जाधव, जंगलु जाधव, इंदुबाई जाधव इनके घरों मे घुसने से घर में रखे घरेलू उपयोगी सामग्री को क्षति पहुंची है।

अधिकारियों की अनदेखी

मनोज जाधव, पूर्व पार्षद, मेहकर के मुताबिक एमएसआरडी के अधिकारियों का संबंधित ठेकेदारों पर किसी भी प्रकार का नियंत्रण न है। जिससे शहर के सभी निर्माण कार्य घटिया स्तर के हुए है। 

 

 

Tags:    

Similar News