पेनटाकली सिंचाई प्रकल्प अंतर्गत बांध मरम्मत को मंजूरी प्रदान करें -विधायक डॉ. रायमुलकर

मेहकर पेनटाकली सिंचाई प्रकल्प अंतर्गत बांध मरम्मत को मंजूरी प्रदान करें -विधायक डॉ. रायमुलकर

Tejinder Singh
Update: 2022-05-16 12:37 GMT
पेनटाकली सिंचाई प्रकल्प अंतर्गत बांध मरम्मत को मंजूरी प्रदान करें -विधायक डॉ. रायमुलकर

डि़जिटल डेस्क, मेहकर। तहसील स्थित पेनटाकली सिंचाई प्रकल्प के ० से ११ बांध की मरम्मत को तत्काल मंजूरी प्रदान करने की मांग विधायक डा. संजय रायमूलकर ने जलसंपदा मंत्री जयंत पाटील से की है। मुंबई में जलसंपदा मंत्री जयंत पाटील की संजय रायमूलकर ने भेंट लेकर उनसे यह मांग की।
जलसंपदा मंत्री को सौंपे ज्ञापन के अनुसार मेहकर तहसील में पेनटाकली यह सिंचाई प्रकल्प है, इस प्रकल्प को चतुर्थ संशोधित प्रशासकीय मान्यता ३० अप्रैल २०२१ को मंजूरी मिली है। प्रकल्प के ० से ११ किमी बांध के की मरम्मत का काम लिया गया था। किंतु वह कार्य न कर आरसीसी ट्रफ का कार्य करने का प्रस्ताव कार्यकारी संचालक विदर्भ लघुसिंचाई विकास मंडल को प्रदान किया गया है। इस प्रकल्प से बुलढाणा, वाशिम जिले की खेती की सिंचाई होती है। विगत चार पांच वर्ष से ० से ११ बांध क्षतिग्रस्त होने से पानी रिसता है। इससे खेतों का नुकसान होता है। इससे किसानों का बांध से पानी छोड़ने के लिए विरोध हो रहा है। खेती के लिए पानी न छोड़े जाने से किसान रोष प्रकट कर रहे हैं। इसी के चलते ० से ११ बांध मरम्मत के लिए तत्काल निधि मंजूर करने से बांध मरम्मत के कार्य को शुरूवात होगी। इससे किसानों को खेती सिंचाई के लिए पानी मिलेगा, अन्यथा किसानों की ओर से जन आंदोलन करने की संभावना व्यक्त हो रही है।

Tags:    

Similar News