सरकार की स्वीकृति: जिले की सभी तहसीलें सूखाग्रस्त घोषित

सरकार की स्वीकृति: जिले की सभी तहसीलें सूखाग्रस्त घोषित

Bhaskar Hindi
Update: 2017-10-12 12:45 GMT
सरकार की स्वीकृति: जिले की सभी तहसीलें सूखाग्रस्त घोषित

डिजिटल डेस्क, सतना। औसत से कम बारिश होने के कारण परेशान जिले के लाखों किसानों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने बुधवार को सतना की सभी 10 तहसीलों को सूखाग्रस्त घोषित कर दिया है। जानकारी के अनुसार भोपाल में प्रमुख सचिव राजस्व अरूण पांडेय द्वारा प्रदेश के 13 जिलों की 110 तहसीलों को सूखा प्रभावित घोषित किया। इसमें सतना जिले की सभी 10 तहसीलों को भी सूखा प्रभावित माना गया है। बता दें कि दो माह पहले जिले के प्रभारी मंत्री ओम प्रकाश धुर्वे की अध्यक्षता में यहां कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न जिला योजना समिति की बैठक में जियोस के सभी सदस्यों द्वारा जिले को सूखा प्रभावित घोषित किए जाने का प्रस्ताव पारित किया था। विधायक शंकरलाल तिवारी द्वारा जिले को सूखाग्रस्त घोषित करवाए जाने का प्रस्ताव जियोस में प्रस्तुत किया गया था, जिसका सभी सदस्यों ने ध्वनिमत से पुरजोर समर्थन किया था। 

विधायक ने सीएम को दिया धन्यवाद

जानकारी के अनुसार बुधवार को जिस समय भोपाल में प्रदेश के अन्य जिलों को सूखा प्रभावित घोषित किए जाने की सुगबुगाहट हो रही थी, उसके पहले प्रात: लगभग 9 बजे विधायक शंकरलाल तिवारी मुख्यमंत्री शिवराज से मिले थे। उन्होंने मुख्यमंत्री से यहां के हालातों के बारे में लम्बी चर्चा की। मुख्यमंत्री से उनकी चर्चा के बाद देर शाम जारी हुई सूखा प्रभावित 31 जिलों में सतना जिले की सभी तहसीलों का भी नाम शामिल किए जाने पर विधायक शंकरलाल तिवारी ने जिले के किसानों और आम नागरिकों की ओर से मुख्यमंत्री श्री चौहान का धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Similar News