धरमपुर थाना प्रभारी की तत्परता से प्रसूता को समय पर मिला इलाज

 पन्ना धरमपुर थाना प्रभारी की तत्परता से प्रसूता को समय पर मिला इलाज

Ankita Rai
Update: 2022-05-04 07:21 GMT
धरमपुर थाना प्रभारी की तत्परता से प्रसूता को समय पर मिला इलाज

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। जिले में कोई भी गरीब, असहाय या जरूरतमंद के संबध में परेशानी होने पर कोई भी सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही किए जाने के निर्देश पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा द्वारा जिले के समस्त थाना और चौकी प्रभारियों को दिए गए हैं। इसी तारतम्य में कल दिनांक ०२ मई २०२२ को रात्रि करीव 10:30 बजे धरमपुर अस्पताल से किसी महिला ने थाना प्रभारी धरमपुर सुधीर कुमार बेगी को स्टॉफ नर्स चेतना गुप्ता व राजकुमारी साहू द्वारा बताया गया कि एक महिला माया देवी कुशवाहा निवासी दिविहा प्रसव पीडा के दर्द से परेशान है। जिसको तत्काल ही जिला अस्पताल पन्ना भेजना अति आवश्यक हैं। डायल १०० एवं 108 एम्बूलेंस दोनों वाहन किसी दूसरे इवेन्ट में व्यस्त थीं। जिनको आने में समय लग सकता हैं लेकिन इस महिला को तत्काल ही उपचार पर भेजा जाना आवश्यक हैं। सूचनाकर्ता नर्सों द्वारा यह भी बताया गया कि यहा पर प्राईवेट वाहनो का भी पता किया लेकिन कोई भी वाहन उपलव्ध नही हैं जिस पर थाना प्रभारी सुधीर कुमार बेगी जो उस समय ग्राम भखुरी में थे उन्होंने तत्काल ही नर्स से कहा कि आप प्रसूता का रेफर पत्र तैयार करें मैं बीस मिनट में अस्पताल पहुंच रहा हूं फिर थाना प्रभारी धरमपुर सुधीर कुमार बेगी ने भखुरी सरपंच दशरथ पटेल से कहा कि एक महिला परेशान हैं उन्हें वाहन की जरुरत हैं तब सरपंच दशरथ पटेल जो अपनी बुलेरो वाहन से बाहर जा रहे थे उन्होने तत्काल कहा कि मुझसे ज्यादा जरुरत वाहन की महिला को हैं और अपने पुत्र राघवेन्द्र पटेल और भतीजे लवकुश पटेल को बुलाया और उन्हें तत्काल थाना प्रभारी के साथ धरमपुर स्वास्थ्य केन्द्र भिजवाया गया फिर पीडित महिला को तत्काल ही वाहन के माध्यम से जिला अस्पताल पन्ना भिजवाया गया। जहां उक्त महिला को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया जिससे उन्हें तत्काल ही इलाज मुहैया हो सका। सुबह पता चला कि बच्चा की जान तो नही बचाई जा सकी लेकिन पीडित महिला को समय पर जिला अस्पताल भिजवाकर उसको उचित इलाज मिल जाने से जान बचाई जा सकी। 
 

Tags:    

Similar News