बुजुर्गों के रूपए चोरी करने वाला बदमाश गिरफ्तार, नगदी समेत 8 लाख की जीप जब्त 

बुजुर्गों के रूपए चोरी करने वाला बदमाश गिरफ्तार, नगदी समेत 8 लाख की जीप जब्त 

Bhaskar Hindi
Update: 2020-12-10 12:46 GMT
बुजुर्गों के रूपए चोरी करने वाला बदमाश गिरफ्तार, नगदी समेत 8 लाख की जीप जब्त 

डिजिटल डेस्क सतना। रिश्तेदार बनकर बुजुर्गों को जीप में लिफ्ट देने के बाद उनके रूपए चोरी करने वाले एक बदमाश को अमरपाटन पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। टीआई मनोज सोनी ने बताया कि आरोपी  देवेन्द्र यादव पुत्र जुगराज यादव 24 वर्ष निवासी शिवपुरवा जिला रीवा अपने साथी के साथ मिलकर बैंक से रूपए निकालने वाले बुजुर्गों को रिश्तेदार बनकर लिफ्ट देने के बाद उनके पैसे चोरी कर लेता था। यह शिकायत मिलने पर तेजी से जांच पड़ताल करते हुए बुधवार को दूसरी वारदात के कुछ घंटे के भीतर ही घेराबंदी कर पकड़ लिया और उसके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त बोलेरो क्रमांक एमपी 17 सीबी 6632 के अलावा 15 हजार रूपए भी जब्त कर लिए गए। 
इनके साथ की वारदात
थाना प्रभारी ने बताया कि शातिर बदमाश और उसके साथी ने बीते 7 दिसम्बर को बैंक से पैसे निकालकर घर जा रहे उमरी निवासी बुद्धसेन कुशवाहा पुत्र स्वर्गीय भोंदल कुशवाहा 79 वर्ष को रिश्तेदार बताते हुए गांव तक छोडऩे का झांसा देकर गाड़ी में बैठा लिया। कुछ दूर जाने के बाद जैसे ही साथी ने बातों में उलझाकर बुजुर्ग के हजारों रूपए पार कर देवेन्द्र को इशारा किया तो उसने बहाना बनाकर बुद्धसेन को रास्ते में उतार दिया और गाड़ी लेकर चम्पत हो गया। बदमाशों के भागने के बाद बुजुर्ग को रूपए चोरी होने की भनक लगी, जिस पर उन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। ठीक इसी तरह 9 दिसम्बर को बदमाशों ने डुडहा निवासी रामानुग्रह मिश्रा 70 वर्ष को  बोलेरो में लिफ्ट देकर रूपए पार कर दिए और आधे रास्ते पर ही छोड़कर गायब हो गए। कुछ देर बाद वृद्ध को रूपए चोरी होने की बात पता चली तो उन्होंने थाने में सूचना दी, जिस पर पुलिस फौरन हरकत में आ गई और घेराबंदी करते हुए मुख्य आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने मैहर और रीवा के सिविल लाइन क्षेत्र में चोरी करने का खुलासा किया।

Tags:    

Similar News