व्हाट्सएप से खुली पोल : एक अस्पताल से बच्चा चोरी कर दूसरे में भर्ती हुई महिला गिरफ्तार

व्हाट्सएप से खुली पोल : एक अस्पताल से बच्चा चोरी कर दूसरे में भर्ती हुई महिला गिरफ्तार

Tejinder Singh
Update: 2019-06-14 16:22 GMT
व्हाट्सएप से खुली पोल : एक अस्पताल से बच्चा चोरी कर दूसरे में भर्ती हुई महिला गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। व्हाट्सएप के चलते गुरूवार को नायर अस्पताल में हुई बच्चा चोरी की गुत्थी पुलिस ने कुछ ही घंटों में सुलझा ली। दरअसल बच्चा चोरी करने वाली महिला उसे लेकर वाकोला इलाके में स्थित मनपा के वीएन देसाई अस्पताल पहुंची और यह कहते हुए अस्पताल में भर्ती हुई कि उसने बच्चे को घर पर जन्म दिया है। लेकिन वहां तैनात नर्सों को जांच में शक हुआ क्योंकि उन्हें ऐसे कोई शारीरिक लक्षण नहीं मिले जिससे साबित हो कि महिला ने हाल ही में बच्चे को जन्म दिया हो। इसके बाद अस्पताल में तैनात परिचारिका के ह्वाट्सएप पर संदेश आया जिसमें मनपा के ही एक अन्य अस्पताल नायर से चोरी हुए बच्चे और उसे चुराने वाली महिला की तस्वीर थी। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई।

Tags:    

Similar News