फील्ड डायरेक्टर पर लगा मारपीट और लूट का आरोप, गिरफ्तारी वारंट जारी

फील्ड डायरेक्टर पर लगा मारपीट और लूट का आरोप, गिरफ्तारी वारंट जारी

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-22 14:18 GMT
फील्ड डायरेक्टर पर लगा मारपीट और लूट का आरोप, गिरफ्तारी वारंट जारी

डिजिटल डेेस्क उमरिया। जिले के बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान के क्षेत्र संचालक सहित 7 लोगों के विरुद्ध कोर्ट में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।

वन विभाग के रिटायर रेंजर अशोक सिन्हा ने CJM कोर्ट उमरिया में इस्तगासा पेश किया था, जिसमें आरोपित किया था कि 20 मार्च 2017 की रात 11.30 बजे का कुलहवाहा में उनके रिसोर्ट पहुंचकर राष्ट्रीय उद्यान के क्षेत्र संचालक सहित 7 आरोपियों उनके साथ मारपीट की और नगदी रुपये छीन लिए। Chief Judicial Magistrate उमरिया राकेश सिंह के कोर्ट में पेश इस्तगासा पर संज्ञान लेते हुए CJM कोर्ट में बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान के क्षेत्र संचालक मृदुल पाठक, सहायक संचालक बीटीआर अब्दुल अलीम अंसारी, सहायक संरक्षक वन अनिल शुक्ला, रेंजर खितौली रमेश सिंह, ड्राइवर अखिलेश त्रिपाठी, पुलिस चौकी ताला के तत्कालीन प्रभारी  वीरेन्द्र यादव, जूनियर इंजीनियर एमपीईबी राजकुमार जायसवाल के विरुद्ध धारा 458, 325, 294, 506बी, 148, 149 IPC के तहत केस दर्ज कर आरोपियों को कोर्ट में पेश करने गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।

Similar News