सड़कों के गड्ढों को भराव कर सोल्डर फीलिंग कराएं, समय सीमा बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश

सिवनी सड़कों के गड्ढों को भराव कर सोल्डर फीलिंग कराएं, समय सीमा बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश

Manuj Bhardwaj
Update: 2022-10-29 12:44 GMT
सड़कों के गड्ढों को भराव कर सोल्डर फीलिंग कराएं, समय सीमा बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश

डिजिटल डेस्क, सिवनी। भोपाल में खराब सड़कों को लेकर सीएम के निर्देश का असर भी जिले में हुआ है। शुक्रवार को  कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने समय सीमा की बैठक में अधिकारियों से कहा कि खराब सड़कों को सुधारो, जहां गड्ढे हैं उन्हें भरकर सोल्डर फीलिंग कराएं। बैठक में कलेक्टर ने जन शिकायत, सीएम मॉनिट के प्रकरणों की विभागवार समीक्षा करते संबंधित अधिकारियों को दो दिवस के भीतर इन प्रकरणों को निराकृत करने के निर्देश दिए गए। साथ ही साथ जनप्रतिनिधियों के पत्रों में नियमानुसार अपेक्षित कार्रवाई कर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की विभागवार समीक्षा कर शिकायतों को त्वरित निराकरण करने को कहा।

लंबित न रहें प्रकरण

 बैठक में कलेक्टर डॉ फ टिंग ने मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान से जुड़े विभागों को अभियान अवधि में प्राप्त लंबित आवेदनों को त्वरित रूप से निराकृत करने के निर्देश दिए।  उन्होंने मध्य प्रदेश स्थापना दिवस 1 नवम्बर से 7 नवम्बर के मध्य प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों की भी विभागवार समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में  जिला पंचायत सीईओ पार्थ जैसवाल, अपर कलेक्टर सुनीता खण्डायत सहित सभी  एसडीएम और विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News