बेकरी संचालक पर FIR , बेच रहे थे लखनऊ की कंपनी का डुप्लीकेट माल

बेकरी संचालक पर FIR , बेच रहे थे लखनऊ की कंपनी का डुप्लीकेट माल

Bhaskar Hindi
Update: 2017-12-26 07:52 GMT
बेकरी संचालक पर FIR , बेच रहे थे लखनऊ की कंपनी का डुप्लीकेट माल

डिजिटल डेस्क सतना। फर्जीवाड़ा कर मुनाफा कमाने का प्रयास कर रहे  सतना के एक व्यापारी पर सिटी कोतवाली पुलिस ने कॉपीराईट एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उक्त जानकारी देते हुए टीआई डॉ. राघवेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ के औद्योगिक क्षेत्र अमौसी में महेश नमकीन प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा अपनी फैक्ट्री में महेश मटर नामक उत्पाद तैयार कर देश भर में बेंचा जा रहा है। हर जगह कम्पनी की तरफ से अधिकृत वितरक नियुक्त किए गए हैं। इसी तरह यहां पर एचएफ ट्रेडर्स के अनिल कुमार को एजेंसी दी गई है, लेकिन बीते कुछ समय से बाजार में डुप्लीकेट महेश मटर की बिक्री बढ़ गई थी जिसकी शिकायत मिलने पर लखनऊ से आए कम्पनी के डायरेक्टर वासुदेव चावला ने स्थानीय व्यापारी के साथ मिलकर अपने स्तर पर तथ्य जुटाए तो पता चला कि जोतवानी बेकरी के संचालकों द्वारा उनके उत्पाद की जस की तस नकल कर स्थानीय स्तर पर पैकेट तैयार कर माल बेचा जा रहा है।
छापे में पकड़े गए साढ़े 94 हजार पैकेट
तब उन्होंने थाने आकर लिखित आवेदन प्रस्तुत किया तो एएसआई भीमसेन उपाध्याय के नेतृत्व में एक टीम कम्पनी बाग में संचालित जोतवानी बेकरी में दबिश देने के लिए भेजी गई। जहां तलाशी के दौरान 94 हजार 5 सौ पैकेट मटर जब्त कर तस्दीक की गई तो प्रथमदृष्टया ही गड़बड़ी पकड़ में आ गई । जोतवानी बेकरी के संचालकों द्वारा उनके उत्पाद की जस की तस नकल कर स्थानीय स्तर पर पैकेट तैयार कर माल बेचा जा रहा है। जिस पर वासुदेव चावला की तरफ से प्राप्त आवेदन पर बेकरी संचालक आशीष तीजवानी पुत्र किशनचन्द्र निवासी कम्पनी बाग के विरूद्ध अपराध क्रमांक 528/17 धारा 103 चिन्हित वस्तु अधिनियम 1999 और धारा 63, 64 कॉपीराईट एक्ट पंजीबद्ध कर लिया गया। इस मामले में अभी जांच की जा रही है जैसे-जैसे प्रमाण मिलेंगे उसके आधार पर कार्यवाही आगे बढ़ेगी।

 

Similar News