महाराष्ट्र से गोभी, शिमला मिर्च, अनार लेकर बिहार रवाना हुई पहली किसान रेल

महाराष्ट्र से गोभी, शिमला मिर्च, अनार लेकर बिहार रवाना हुई पहली किसान रेल

Tejinder Singh
Update: 2020-08-07 14:40 GMT
महाराष्ट्र से गोभी, शिमला मिर्च, अनार लेकर बिहार रवाना हुई पहली किसान रेल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कृषि उत्पाद एक जगह से दूसरी जगह पहुंचने के लिए शुरू की गई पहली किसान रेल शुक्रवार को महाराष्ट्र के देवलाली से 22.64 टन बंद गोभी और शिमला मिर्च लेकर बिहार के दानापुर स्टेशन के लिए रवाना हुई। यही नहीं मनमाड स्टेशन पर भी इस ट्रेन में 26.50 टन अनार और शिमला मिर्च लादा गया। ट्रेन में भुसावल, खंडवा जैसे दूसरे स्टेशनों पर भी इसी तरह कृषि उपज लादकर गाड़ी आगे की ओर रवाना हुई। इससे रेलवे को भी दो लाख रुपए की आमदनी होगी। आम तौर पर फल, सब्जियों जैसे कृषि उत्पाद जल्द खराब हो जाते हैं। इसीलिए किसान आसपास के इलाकों के व्यापारियों को अपनी उपज औने पौने दामों में बेच देते हैं लेकिन उम्मीद है कि किसान रेल उनके लिए वरदान साबित होगी और इसके जरिए छोटे किसान भी उन इलाकों तक अपने उत्पाद पहुंचा पाएंगे जहां उनकी मांग है। महाराष्ट्र और बिहार के अलावा यह ट्रेन उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कई स्टेशनों पर रुकेगी जहां किसान अपने उत्पाद इसमें लाख सकते हैं या खरीदार इसमें लादे गए उत्पाद उतार सकते हैं। अगर इससे की मांग बढ़ी तो रेलवे इसी तरह की दूसरी ट्रेनें भी जल्द ही चलाएगी।

महाराष्ट्र के किसानों को होगा फायदा

मध्य रेल के भुसावल मंडल के आसपास काफी कृषि उत्पाद ऐसे है जिनकी दूसरे राज्यों में काफी मांग है। इलाके में सब्जियों विशेष रूप से प्याज के साथ फल, फूल और अन्य कृषि उत्पादों की एक बड़ी उपज है और पटना-इलाहाबाद- कटनी- सतना क्षेत्र में इन उत्पादों की भारी मांग है। अपनी उपज के लिए किसान रेल किसानों को एक अच्छा बाजार प्रदान करेगा। मध्य रेल स्थानीय किसानों, व्यापारियों और एपीएमसी के बीच तालमेल की कोशिश कर रही है जिससे  ज्यादा से ज्यादा किसान इसका लाभ उठा सकें। कृषिमंत्री नरेंद्र तोमर ने इसे स्वागत योग्य कदम बताया जबकि रेलमंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि रेलवे और कृषि दोनों ने लॉकडाउन के दौरान भी काम किया और सुनिश्चित किया कि देश के हर कोने में खाद्यान्न पहुंचे।

Tags:    

Similar News