उस्मानाबाद में 21 अक्टूबर तक शुरु रहेगी चारा छावनी 

उस्मानाबाद में 21 अक्टूबर तक शुरु रहेगी चारा छावनी 

Tejinder Singh
Update: 2019-10-08 12:34 GMT
उस्मानाबाद में 21 अक्टूबर तक शुरु रहेगी चारा छावनी 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। उस्मानाबाद जिले के सूखा प्रभावित इलाकों में जानवरों के लिए शुरू पशुधन राहत व चारा शिविर 31 अक्टूबर तक शुरू रहेगी। प्रदेश सरकार की ओर से इस संबंध में मंजूरी दी गई है। इस संबध में सरकार के कृषि व पशुपालन विभाग ने शानसादेश जारी किया है। इसके मुताबिक उस्मानाबाद के भूम तहसील के हाडोंग्री में औरंगाबाद की भगवंत बहुउद्देशीय संस्था की गौशाला और कलंब तहसील के येरमाला के दुधालवाडी में श्री येडेश्वरी गुरुकुलम गौशाला में चारा छावनी को शुरू रखने की अवधि बढ़ा दी गई है। इन दोनों गौशाला में शुरू चारा छावनी में अब 31 अक्टूबर तक चारा छावनी शुरू रहेगी। इससे पहले चारा छावनी शुरू रखने के लिए 30 सितंबर तक का समय दिया गया है।

सरकार के अनुसार साल 2019 में मानसून का आगमन देरी से होने के कारण पशुधन के लिए चारा उपलब्ध होने में कुछ समय लगेगा। इसलिए चारा छावनी शुरू रखने की अवधि को बढ़ा दिया गया है। इससे पहले खरीफ फसल 2018 में सूखा प्रभावित तहसीलों की घोषणा की गई थी। मराठवाड़ा के तीव्र सूखा प्रभावित जिलों में गोवर्धन गोवंश सेवा केंद्र योजना के अंतर्गत जिन गोशालाओं को 1 करोड़ रुपए का अनुदान दिया गया है, उनमें पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चारा छावनी शुरू करने की मंजूरी 9 जनवरी 2019 को दी गई थी। 

 

Tags:    

Similar News