दलित पैंथर के संस्थापक राजा ढोले का निधन, मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि 

दलित पैंथर के संस्थापक राजा ढोले का निधन, मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि 

Tejinder Singh
Update: 2019-07-16 12:49 GMT
दलित पैंथर के संस्थापक राजा ढोले का निधन, मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। दलित पैंथर के संस्थापकों में से एक राजा ढाले मंगलवार को निधन हो गया। 78 वर्षीय ढाले घर में फर्श पर गिर गए थे इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ढाले के निधन पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने श्रद्धांजलि अपूर्ति की है। मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि ढाले के निधन से हमने आंबेडकर आंदोलन के वरिष्ठ मार्गदर्शक व्यक्तित्व को खो दिया।

ढाले ने दलित पैंथर के माध्यम से समाज के वंचित और उपेक्षित घटकों की आकांक्षाओं को एक प्रभावी मंच उपलब्ध कराया जो 70 के दशक में आंबेडकर आंदोलन को एक नया आयाम देने वाला साबित हुआ। इसमें ढाले का योगदान महत्वपूर्ण रहा। वहीं केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्यमंत्री व आरपीआई के अध्यक्ष रामदास अठावले ने कहा कि ढाले के रूप में दलित पैंथर आंदोलन को एक महानायक मिला था जिसे अब हमने खो दिया है। उन्होंने कहा कि ढाले विश्व दर्जे के विद्वान थे। उन्होंने पूरा जीवन आंबेडकर आंदोलन को समर्पित कर दिया। पीपल्स रिपब्लिकन पार्टी के अध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य जोगेंद्र कवाडे ने कहा कि हमने अन्याय-अत्याचार के विरोध में लड़ने के लिए प्रेरणा देने वाले ऊर्जा केंद्र को गंवा दिया। 


 

Tags:    

Similar News