कोरोना वायरस के संक्रमण की जिला अस्पताल में नि:शुल्क जांच सुविधा उपलब्ध 

कोरोना वायरस के संक्रमण की जिला अस्पताल में नि:शुल्क जांच सुविधा उपलब्ध 

Bhaskar Hindi
Update: 2020-03-23 08:05 GMT
कोरोना वायरस के संक्रमण की जिला अस्पताल में नि:शुल्क जांच सुविधा उपलब्ध 

डिजिटल डेस्क सतना। कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका पर कलेक्टर ने जिला अस्पताल में नि:शुल्क जांच सुविधा उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए हैं। जांच के लिए पैथालॉजिस्ट डा.सीएम तिवारी से संपर्क किया जा सकता है। आश्ंाका पर कोई भी व्यक्ति ये जांच करा सकता है। बीमारी के लक्षणों की जांच के बाद जरुरत पडऩे पर ब्लड की सैंपलिंग कराई जाएगी। जांच के लिए जाने वाले हर व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखने का भी निर्णय लिया गया है।   
 रघुराजनगर तहसील के हर राजस्व सेक्टर में मेडिकल चेकअप कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि बाहर से गांवों में पहुंचे निवासियों के कोरोना संक्रमण का परीक्षण किया जा सके। एसडीएम के निर्देश पर जांच दल बनाए गए हैं। उधर सीएमएचओ ने करसरा, कोठी और रामपुर चौरासी सेक्टर के लिए मेडिकल आफीसर डा.शिवेन्द्र सेन, रैगांव और सोहावल सेक्टर के लिए डा.आशीष त्रिपाठी और सायडिंग,कुआं तथा माधवगढ़ के लिए डा. विनीत गुप्ता को नियुक्त किया है। 

Tags:    

Similar News